Careers-Jobs-Tech. करियर–नोकरी–टेक्नीकल
Infosys 2022–23 में करेगी 55 हजार फ्रेशर्स की नियुक्ति
M Y Team दिनांक २५ फरवरी २०२२
इनफ़ोसिस कंपनीके चीफ ओफिसर श्री सलिल पारेखने हालही में बताया की इंजिनीअरिंग और सायंस के ग्रेजुएट युवाओंको टेक्नोलोजी सेक्टरमें बहुत करियर के बहुत अवसर उपलब्ध है. अगर आप फ्रेशर्स हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. दरअसल, देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस इस साल करीब 55 हजार फ्रेशर्स को कंपनी में हायर करेगी. इस में कंपनी B.E.-B.Tech., M.E.-M.Tech., MCA M.Sc. (Comp.Sci. ) freshers 2021,2022,2023 के फ्रेश ग्रेजुएट युवाओंको यह सुनहरा मौका उपलब्ध है. कंपनीने साल 2022-23 में शैक्षणिक कैंपस से 55 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की नियुक्ति करनेका प्लान बनाया है.
कम अवधि में नए स्किल सीखने होंगे
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सलिल पारेख ने कहा कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में इंजीनियरिंग और विज्ञान ग्रेजुएट्स के लिए शानदार अवसर हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी की टेक सेक्टर एक ऐसा करियर है जहा उम्मीदवारोंको हमेशा कम अवधि में नए स्किल सीखना होंगा. समय के हिसाबसे नए बद्लाओंसे अवगत रहना अंकल बड़ा महत्व रखता है.
अवसर की कमी नहीं
श्री सलिल पारेख ने आईटी इंडस्ट्री की संस्था नैसकॉम (NASSCOM) के कार्यक्रम में कहा, इंफोसिस 2021-22 में सालाना रेवेन्यू में 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रही है और हम अगले साल (2022-23) में 55 हजार कॉलेज ग्रेजुएट्स नियुक्त करेंगे.यह नौकरी चाहने वाले नए स्नातकों के लिए कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का अवसर है. अवसर की कमी नहीं है लेकिन उनसे कम समय में नए स्किल सीखने को तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा की अगली सालमे यह आंकडा और बड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अन्य सेकटर के कर्मचारियों को भी एक दशक में जरूरत के हिसाब से जादा हुनरमंद बनने की आवश्यकता हो सकती है. लेकिन टेक्नोलॉजी सेक्टरमें बदलाव कम समय में हो रहा है, ऐसे में इस सेक्टर में युवा ग्रेजुएट्स को हर 3 से 5 साल में खुद को स्किल्ड बनाने को तैयार रहना चाहिए.
तीसरी तिमाही में Infosys का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा
हाल ही में इंफोसिस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर किए थे. इस अवधि में कंपनी को 5,809 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. कंपनी के मुनाफे में वार्षिक आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,197 करोड़ रुपए रहा था.
सौजन्य- न्यूज१८