News & Updates- Nation
पाकिस्तान में बढ़ी गधों की तादाद, चीन भेजकर हो रही मोटी कमाई
M Y Team दिनांक १७ जून २०२१
भारत के साथ ही आझाद हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालात बहुत खराब है I मिलिटरी और मूलतत्ववादी तत्वोंके कब्जेमे गया हुआ पाकिस्तान गत ७० सालोमे औद्योगिक,कृषि, विज्ञान, व्यापार किसी भी मोर्चेपर कुछ ख़ास प्रगति नहीं कर सका है I ऐसे में एक विडम्बना सामने आई है I (Pakistan) के विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का नया नाम रखा है डांकी राजा ( गधो का राजा ) । वहां की संसद इस साल कौमी बजट के दिन नए नारे से गूंज उठी “डांकी राजा की सरकार, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी”। तो चले जानते है इसकी वजह क्या है I
पाक अर्थव्यवस्था का गधों से क्या संबंध है?
पाकिस्तान में गधों (Donkey) की तादाद बहुत बढ़ गई है I उनकी संख्या सालभर में करीब एक लाख इजाफे के साथ 56 लाख से भी ज्यादा हो गयी है I चीन को निर्यात करने लायक वस्तुएं पाकिस्तान के पास ज्यादा नही है, इसलिए इन गधो की निर्यात पाकिस्तान के लिए एक अच्छा जरिया बन गया है I इमरान सरकार चीन को गधों का निर्यात करके अच्छी खासी विदेशी मूद्रा कमा रही है I
चीन को इतने गधों की जरूरत क्यों है?
चीन में गधे रखना गर्व की बात है। परंपरागत रूप से वहां गधों से वहां दवा बनाई जाती है। चीनियों का विश्वास है कि गधे की त्वचा से प्राप्त जिलेटिन में औषधीय गुण होते है I इससे खून ताकतवर बनता है और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, ऐसा चीन में माना जाता है ।
सौजन्य : इ-नवभारत