किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने लॉन्च किया ‘किसान सारथी’, बढ़ेगी आय और मिलेंगे कई फायदे

News & Updates- Kisan

किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने लॉन्च किया किसान सारथी‘, बढ़ेगी आय और मिलेंगे कई फायदे

M Y Team दिनांक १७ जून २०२१

देश के किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए मोदी सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में मोदी सरकार ने एक और बड़ा और सकारात्मक कदम उठाया है. किसानों के लिए सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital platform) ‘किसान सारथी’ (Kisan Sarathi) को लॉन्च किया है. इस डिजिटल प्लेटफार्म (Digital platform) पर किसानों को फसल और बाकी चीजों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही इसकी मदद से किसान फसल और सब्जियों को सही तरीके से बेच भी सकेंगे.

क्या है किसान सारथी?

भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology of India) मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (Agriculture and Farmers Welfare Minister) नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने ‘किसान सारथी’ लॉन्च किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को किसान सारथी (Kisan Sarathi) की जानकारी दी गई. आईसीएआर के 93वें फाउंडेशन डे पर किसान सारथी को लॉन्च कर सरकार ने किसानों को जबरदस्त तोहफा दिया है.

किसान सारथी का फायदा 

इस समय ज्यादातर किसान परेशान हैं, ऐसे समय में सरकार ने किसान सारथी को लॉन्च किया है. इसकी मदद से किसान अच्छी फसल, उपज की सही रकम और भी कई मूलभूत चीजों की जानकारी हासिल कर पाएंगे. किसान डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान फसल से जुड़ी कोई भी जानकारी सीधे वैज्ञानिकों से ले सकते हैं. साथ ही खेती के नए तरीके भी जान सकते हैं.

किसानों पर मेहरबान सरकार 

किसान कल्याण मंत्रालय, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय को मजबूत बनाने के लिए अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लॉन्चिंग के अवसर पर कहा कि कई मंत्रालय मिलकर किसानों की मदद कर रहे हैं. किसान सारथी से मिली जानकारी से किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे. नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी किसान सारथी को किसानों के लिए एक जरूरी प्लेटफार्म करार दिया.

सौजन्य-झीन्यूज इंडिया

https://zeenews.india.com/hindi/business/pm-kisan-government-launched-kisan-sarathi-digital-platform-know-all-details-about-him/943821

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *