ऑटोमोबाइल सेक्टरसे आई अच्छी खबर सभी प्रकारके गाड़ियों की मांग अगस्त में बढ़ी

News & Updates-Economy

ऑटोमोबाइल  सेक्टरसे आई अच्छी खबर सभी प्रकारके गाड़ियों की मांग अगस्त में बढ़ी

M Y Team दिनांक-२ सप्टेम्बर २०२१

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अगस्त 2021 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू कर दिए हैं। जुलाई की तुलना में लगभग सभी कंपनियों के लिए अगस्त में सेल्स बेहतर रही है।  यह जानना बेहद जरुरी है की देशके अर्थव्यवस्थामें होनेवाले  विकासकी सूचना इस क्षेत्रसे मिलती है ऐसा माना जाता है I  ऑटोमोबाइल क्षेत्रकी सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को सालाना आधार पर 4.8% की ग्रोथ मिली है। वहीं, हुंडई की सालाना ग्रोथ 12.3% रही। किस कंपनी ने बीते महीने कितनी गाड़ियां बेचीं एक-एककर देखते हैं…

मारुति सुजुकी को 4.8% की सालाना ग्रोथ मिली

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते महीने कुल 1.30 लाख गाड़ियां बेचीं। ये पिछले साल अगस्त के मुकाबले 4.8% ज्यादा है। अगस्त 2020 में कंपनी ने 1.24 लाख गाड़ियां बेची थीं।  बीते साल अगस्त में कंपनी ने 7920 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं, जो बीते महीने बढ़कर 20,619 यूनिट रही। यानी कंपनी ने 12,699 यूनिट ज्यादा एक्सपोर्ट की। हालांकि, कंपनी को डोमेस्टिक सेल्स में 5.7% का नुकसान हुआ है। अगस्त 2020 में कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 1.16 लाख यूनिट की थी, जो बीते महीने घटकर 1.10 लाख यूनिट रही।

हुंडई को 12.3% की सालाना ग्रोथ मिली

हुंडई के लिए भी अगस्त बेहतर रहा है। कंपनी को सालाना आधार पर 12.3% की ग्रोथ मिली। बीते महीने कंपनी ने 59,068 यूनिट की बिक्री की। अगस्त 2020 में ये 52,609 यूनिट थी।  हुंडई को डोमेस्टिक सेल्स में भी फायदा हुआ है। कंपनी ने बीते महीने 46,866 यूनिट बेची, जो बीते साल के इसी महीने की तुलना में 2.3% ज्यादा है। अगस्त 2020 में उसकी डोमेस्टिक सेल्स 45,809 यूनिट की थी। अगस्त 2020 में कंपनी के एक्सपोर्ट में 79.4% का उछाल आया। उसने बीते महीने 12,202 यूनिट एक्सपोर्ट कीं, जो अगस्त 2020 में 6,800 यूनिट थी।

टाटा मोटर्स को 58.9% की सालाना ग्रोथ मिली

टाटा मोटर्स को बीते महीने ओवरऑल सेल्स में 58.9% की सालाना ग्रोथ मिली थी। कंपनी ने बीते महीने 57,995 यूनिट की बिक्री की, जो अगस्त 2020 में 36,505 यूनिट थी। कंपनी को डोमेस्टिक सेल्स में भी 53% का फायदा हुआ है। बीते महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 54,190 यूनिट की रही। बीते साल अगस्त में उसकी डोमेस्टिक सेल्स 35,420 यूनिट की रही थी। टाटा मोटर्स ने 66% की सालाना ग्रोथ के साथ कमर्शियल व्हीकल की 29,781 यूनिट और 51% की सालाना ग्रोथ के साथ पैसेंजर व्हीकल की 28,018 यूनिट बेचीं।

महिंद्रा की सालाना ग्रोथ 21.6% घटी

अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की सालाना ग्रोथ 21.6% घट गई। बीते महीने कंपनी ने कुल 21,360 गाड़ियां बेचीं। ये आंकड़ा अगस्त 2020 में 27,229 गाड़ियों का था। यानी कंपनी ने 5,869 यूनिट कम बेची। हालांकि, महिंद्रा का गाड़ियां एक्सपोर्ट करने का आंकड़ा 43% बढ़ गया। कंपनी ने अगस्त 2020 में 955 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं, जो बीते महीने बढ़कर 1,363 यूनिट हो गई।

अशोक लेलैंड को 48% की सालाना ग्रोथ मिली

कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी कंपनी अशोक लेलैंड को अगस्त में सालाना आधार पर 48% की ग्रोथ मिली है। कंपनी ने बीते महीने 9,360 यूनिट की बिक्री की। अगस्त 2020 में उसने 6,325 यूनिट बेची थीं। कंपनी को इस दौरान मिडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 79% की सालाना ग्रोथ मिली है। उसने बीते महीने 4,632 यूनिट बेची, जो बीते साल इसी महीने 2,589 यूनिटी थी। इसी तरह लाइट कमर्शियल व्हीकल बिक्री में उसे सालाना 27% की ग्रोथ मिली। उसने अगस्त 2021 में 4,728 यूनिट बेची, जो अगस्त 2020 में 3,736 यूनिट थी।

बजाज ऑटो को 1.1% की मंथली ग्रोथ मिली

टू-व्हीलर और कमर्शियल थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो को अगस्त में मासिक आधार पर 1.1% की मामूली ग्रोथ मिली। अगस्त में कंपनी ने कुल 3,73,270 यूनिट की बिक्री थी। इस दौरान उसकी डोमेस्टिक टू-व्हीलर सेल्स 1.11% की ग्रोथ के साथ 1,57,971 यूनिट रही। कंपनी ने टू-व्हीलर एक्सपोर्ट सेगमेंट में मंथली 15% की उछाल के साथ 2,00,675 यूनिट बेचीं। हालांकि, बजाज ऑटो के लिए कमर्शियल सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं रहे। कंपनी को बीते महीने मंथली बेसिस पर 9.3% का नुकसान हुआ। उसने 34,960 यूनिट की बिक्री की।

सौजन्य- दैनिक भास्कर

https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/auto-sales-august-2021-update-maruti-suzuki-bajaj-hyundai-tata-mahindra-kia-toyota-honda-renault-128878043.html

====  +  ====

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *