Economy-अर्थव्यवस्था
GST Collection: मार्च महिनेमे हुआ रेकोर्ड ब्रेक जीएसटी कलेक्शन
M Y Team दिनांक २ अप्रेल २०२२
देशका मार्च 2022 महीनेका सकल जीएसटी कलेक्शन १.४२ लाख करोड़ रुपिये हुआ है I यह कलेक्शन जीएसटी शुरू होनेके समय से अबतकके सबसे उच्चतम स्तर पर पंहुच गया है । वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार दिनांक १ अप्रेल को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार मार्च, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह 1,42,095 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2022 में हुआ यह कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने में हुए जीएसटी रेवेन्यू के कलेक्शन से 15 फीसदी अधिक है.
वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस 1.42 लाख करोड़ रुपये में CGST के 25,830 करोड़ रुपये, SGST के 32,378 करोड़ रुपये, IGST के 74,470 करोड़ रुपये (वस्तुओं के इम्पोर्ट पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपये सहित) और सेस के 9,417 करोड़ रुपये (वस्तुओं के इम्पोर्ट पर एकत्रित किए गए 981 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं.
मार्च 2022 में हुआ रिकॉर्ड कलेक्शन
वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह अपने सबसे उच्च स्तर पर है। यह जनवरी, 2022 में एकत्र किए गए 1,40,986 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह से अधिक है। वहीं मार्च 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है।
मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि रेवेन्यू में हुआ यह सुधार इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा किए गए विभिन्न दर युक्तिकरण (rate rationalisation) उपायों के कारण भी हुआ है.
मंत्रालय ने कहा, ‘‘उल्टा शुल्क ढांचा (तैयार सामान के मुकाबले कच्चे माल पर अधिक कर) में सुधार के लिए परिषद की तरफ से दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है।’’