Economy अर्थव्यवस्था
GST Collection: अगस्त २०२२ का जीएसटी कलेक्शन २८% बढकर हुआ १४३६१२ करोड़ रुपए
M Y Team १ सितम्बर २०२२
GST Collection: सेवा एवं वस्तु कर (GST) के मोर्चे पर सरकार को एक बार फिर अच्छी खबर मिली है. अगस्त महीने में सरकार को 1.40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. सरकार ने अगस्त महीने का डाटा जारी कर दिया है और इस महीने सरकार ने जीएसटी कलेक्शन के जरिए 143612 करोड़ रुपए जुटाए हैं. अगस्त २०२२ में सरकार को मिला जीएसटी कलेक्शन पिछले साल २०२१ अगस्त के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. वहीं लगातार 6 महीने से सरकार को 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन (GST Collection In August) रहा है.
सरकार को कितना मिला GST कलेक्शन
कुल मिलाकर इस महिनेमे 143612 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है, जिसमें 24710 करोड़ रुपए का सीजीएसटी, 30951 करोड़ रुपए एसजीएसटी, 77782 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड जीएसटी और 10168 करोड़ रुपए का सेस कलेक्शन शामिल है.
सेटलमेंट के बाद कितना रहा कलेक्शन
बता दें कि सरकार ने इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन से 29524 करोड़ रुपए सेंट्रल जीएसटी और 25119 करोड़ रुपए स्टेट जीएसटी का सेटलमेंट किया है. इस सेटलमेंट के बाद अगस्त 2022 में सरकार का सीजीएसटी कलेक्शन 54,234 करोड़ रुपए और एसजीएसटी कलेक्शन 54,234 करोड़ रुपए रहा है.
पिछले साल के मुकाबले 28% बढ़ा रेवेन्यू
अगस्त महीने में सरकार को पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी का इजाफा हुआ था. अगस्त 2021 में सरकार को 1,12,020 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था. पिछले साल के मुकाबले इस साल सामान के इम्पोर्ट से रेवेन्यू में 57 फीसदी और डोमैस्टिक ट्रांजैक्शन का रेवेन्यू 19 फीसदी रहा.
इसके अलावा जुलाई 2022 के दौरान, 7.6 करोड़ ई-वे बिल जारी किए गए थे, जो कि जून के महीने में जारी किए गए 7.4 करोड़ ई-वे बिल से ज्यादा थे. वहीं जून 2021 में 6.4 करोड़ ई-वे बिल जारी किए गए थे.
इसका स्पष्ट रूपसे यह अर्थ निकाला जा सकता है की भरतीय अर्थव्यवस्था अभी कोरोना के असरसे बाहर निकलकर तेजी से बढ़ रही है.