राष्ट्रीय निगरानी टीम ने आधा दर्जन गांवों की जमीनी हकीकत को जाना

Ground Report- For All

राष्ट्रीय निगरानी टीम ने आधा दर्जन गांवों की जमीनी हकीकत को जाना

नोट : प्रधानमंत्री मोदी जिन जिन योजनाओंको जारी करते है उनकी पूर्व निश्चित रूपसे   दिल्लिसे भेजी गयी केन्द्रीय टीमकी द्वारा जाँच और निगरानी भी करते है. यह जाँच और निगरानी प्रत्यक्ष गाव गावमे जाकर की जाती है. ऐसेही एक फेब्रु. २०२० में हुए जांच का यह स्थानीय न्यूज पेपरमे आया हुआ न्यूज रिपोर्ट.

फूलपुर। भारत सरकार की राष्ट्रीय निगरानी टीम के सदस्यो ने फूलपुर विकास खण्ड के बेलवा सहित अन्य गांवों मे जाकर ग्राम विकास की योजनाओ के क्रियान्वयन की जमीनी हक़ीक़त देखी। मंगलवार दोपहर प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। टीम ने ग्रामीणों से बारी-बारी से जानकारियां इकट्ठा कर निर्माण कार्याे की गुणवत्ता की भी पड़ताल की। टीम के सदस्यों ने घंटों तक गांव में एक-एक कर सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा किया। जिससे स्थानीय कर्मचारियों में बेचौनी दिखी।
टीम फूलपुर विकास खंड के बेलवा, सरवाडीह, तारडीह, ढेलहा, चक अफराद, अतरौरा गांव में भौतिक निरीक्षण को पहुंची तो काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान टीम ने ग्यारह बजे से चार बजे तक केंद्र सरकार की एक एक योजनाओ का लेखा जोखा देखा। विद्यालय के परिसर मे अपनी चौपाल लगाकर एक एक लाभार्थी से स्वयं रूबरू हुए। नेशनल लेवल मानीटरिंग टीम ने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, मनरेगा, अन्त्योदय, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय, संपर्क मार्ग, नाला खुदाई व स्वयं सहायता समूह की स्थिति जानी।
तत्पश्चात परिषदीय विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता की भी जांच की गई। साथ ही फीते से नापकर संपर्क मार्गाे का हाल जाना गया। टीम के इस सघन निरीक्षण से स्थानीय अधिकारी कर्मचारी दिन भर हलाकान रहे। टीम के साथ में बीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी, एडीओ पंचायत गुलाब चंद्र पांडेय, जेई सच्चिदानन्द, संजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेंद्र कुशवाहा, विनोद कुमार, अश्वनी कुमार ,लाल प्रताप यादव,  रामबहादुर, राम अवध यादव, रवि वर्मा, अवधेश कुमार, रायबहादुर, ग्राम प्रधान राम अभिलाष के साथ ही एन आर एल एम की टीम मौजूद रही।

सौजन्य : जनसंदेश न्यूज़  February 4, 2020 • अनूप मिश्रा • इलाहाबाद

https://jansandeshtimes.page/article/raashtreey-nigaraanee-teem-ne-aadha-darjan-gaanvon-kee-jameenee-hakeekat-ko-jaana/U0WcaE.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *