Development News विकास वार्ता
5G Technology का कमाल. पीएम मोदी ने दिल्ली में बैठकर स्वीडन की सड़कों पर दौड़ाई कार
M Y Team दिनांक ४ अक्टोबर २०२२
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में शनिवार को 5G मोबाइल सेवाओं की शुरुआत की है. इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पीएम ने नई दिल्ली में बैठकर यूरोप के स्वीडन में कार चलाई. उन्होंने 5G तकनीक से वर्चुअली तौर पर यह कार चलाई. भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2022 के उद्घाटन में भाग लेने के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा सेवाओं का शुभारंभ किया गया. नई मोबाइल सेवाओं के इस्तेमाल से कार के कंट्रोल को भारत में मौजूद गैजेट्स से जोड़ने के लिए हाई-स्पीड नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया था.
पीयूष गोयल ने शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो
कार चलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा “@NarendraModi जी ने भारत की 5G तकनीक का इस्तेमाल करके दिल्ली से दूर यूरोप में कार चलाने का परीक्षण किया.”
2024 तक पूरे देश में होगा 5G
बता दें कि पहले चरण में 5G सेवाओं को 13 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. पहले फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G की सेवा शुरू होगी. इस बीच बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी सेवाएं शुरू करेगा. इसके अलावा, उम्मीद है कि पूरा देश 2024 तक 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेगा.
टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है. भारत लीड कर रहा है. आज इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति इस बात को समझ रहा है कि 5G, इंटरनेट का पूरा आर्टिटेक्चर बदलकर रख देगा. डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं ये सिर्फ एक सरकारी योजना है. लेकिन डिजिटल इंडिया सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है. इस विजन का लक्ष्य है उस तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाना, जो लोगों के लिए काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करे.
सौजन्य-झीबिझ