Development News विकास वार्ता
Regional Rapid Train Service : भारतकी पहिली रीजनल रेपिड ट्रेन ‘नमो भारत‘ शुरू हुई है.
M Y News दि. २२ अक्तूबर २०२३
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में देश की पहली रैपिड रेल ने पटरी पर दौड़ना शुरू कर दिया है और आज से कोई भी नागरिक इसमें सफर कर सकता है. आरआरटीएस कॉरिडोरमें ज्यादा स्पीड पर चलनेवाली और उसकी वजहसे कम समयमे ज्यादा पेसेंजर को पहुचाने वाली ट्रेने चलेगी. देशके सबसे ज्यादा पेसेंजर ट्राफिक के इलाकेमे इसे दोहराया जा सकता है.
देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ का शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. आज 21 अक्टूबर शनिवार से ये रैपिड ट्रेन आपकी हो गई है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में देश की पहली रैपिड रेल ने पटरी पर दौड़ना शुरू कर दिया है और आज से कोई भी नागरिक इसमें सफर कर सकता है. पहली रैपिड ट्रेन आपको सुबह 6 बजे से मिल जाएगी और आखिरी रात 11 बजे चलेगी. हर 15 मिनट पर ये ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. जानिए इस ट्रेन से आप कहां से कहां तक का सफर तय कर सकेंगे और आपको कितना किराया देना होगा.
कहां से कहां तक चलेगी
फिलहाल नमो भारत 17 किलोमीटर लंबे प्रायॉरिटी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी. इस बीच 5 स्टेशन होंगे. ये स्टेशन हैं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई-डिपो. बता दें कि दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का पूरा नेटवर्क 82 किलोमीटर लंबा है, जिसमें करीब 25 स्टेशन होंगे. ये गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से गुजरते हुए 1 घंटे से कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा. लेकिन ये अभी निर्माणाधीन है. लेकिन आने वाले समय में जब इसका काम पूरा हो जाएगा, तब मेरठ और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
कितना होगा किराया
नमो भारत में कई तरह के कोच दिए गए हैं. कोच की सुविधाओं और दूरी के हिसाब से इनका किराया निर्धारित किया गया है. नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच की बात करें तो इसमें सीटों की संख्या 62 होगी. इसमें फुल रेस्ट की सुविधा है, इसका न्यूनतम किराया 40 रुपए होगा और अधिकतम 100 रुपए होगा. वहीं स्टैंडर्ड कोच की बात करें तो इसका मिनिमम किराया 20 रुपए है और अधिकतम 50 रुपए है.
बच्चे मुफ्त में कर सकेंगे सफर
एनसीआरटीसी की ओर से कहा गया है कि 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे नमो भारत में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे और यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे. सफर के लिए टिकट मेट्रो की तर्ज पर मिलेगा मतलब आप टिकट काउंटर और वेंडिंग मशीन से टिकट खरीद सकते हैं.
बुलेट ट्रेन की तरह डिजाइन
रैपिड ट्रेन को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप बुलेट ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं. इसकी डिजाइन को उसी तरह से तैयार किया गया है. ट्रेन में 6 कोच होंगे, जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं. मेट्रो की तरह इसमें एक महिला कोच भी शामिल है. इसके अलावा ट्रेन के अन्य कोचों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हैं. साथ ही, प्रत्येक कोच में विकलांग यात्रियों/वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं.
हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं. ट्रेन के प्रीमियम कोच में रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी. दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला अंतिम कोच प्रीमियम कोच होगा.
सौजन्य-झी बिझ