Economy अर्थव्यवस्था
अप्रैल में ३१% बढ़ा देश का निर्यात, इलेक्ट्रॉनिक सामान और केमिकल जैसे सेक्टर्स का अच्छा प्रदर्शन
M Y Team दिनांक १३ मई २०२२
पेट्रोलियम उत्पाद (Petroleum products), इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronic Goods) और रसायन (Chemicals) जैसे सेक्टर्स के अच्छे प्रदर्शन के कारण अप्रैल में भारत का उत्पाद निर्यात (Export in April) 30.7 प्रतिशत बढ़कर 40.19 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समीक्षाधीन माह में देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit ) बढ़कर 20.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान आयात (Import in April) 30.97 प्रतिशत बढ़कर 60.3 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले अप्रैल 2021 में व्यापार घाटा (Trade Deficit) 15.29 अरब डॉलर रहा था।
निर्यात में मजबूत वृद्धि
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद अप्रैल 2022 में भी निर्यात में मजबूत वृद्धि रही। वस्तुओं का निर्यात 40 अरब डॉलर को पार कर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया।’समीक्षाधीन माह में पेट्रोलियम एवं कच्चे तेल का आयात (Petroleum and crude oil imports) 87.54 प्रतिशत बढ़कर 20.2 अरब डॉलर हो गया। कोयला (Coal), कोक और ब्रिकेट्स (कोयले की ईंट) का आयात बढ़कर 4.93 अरब डॉलर हो गया, जो अप्रैल 2021 में दो अरब डॉलर था।
सोने का आयात 72 फीसद घटा
हालांकि, अप्रैल 2022 में सोने का आयात (Gold Import) लगभग 72 प्रतिशत घटकर 1.72 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो अप्रैल 2021 में 6.23 अरब डॉलर था। इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात (Export of Engineering Goods) 15.38 फीसदी बढ़कर 9.2 अरब डॉलर हो गया, जबकि पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 113.21 फीसदी बढ़कर 7.73 अरब डॉलर हो गया।
सौजन्य-नवभारत टाइम्स