Modi Magic – For Kisan
मोदी मेजिक- पि एम किसान योजना के ७० लाख लाभार्थियोंको दिये १५ दीनमें किसान क्रेडिट कार्ड
M Y Team दी.२३ जुलाई २०२०
नोट : पंतप्रधान मोदी अपने एक विशेष शैली में काम करते है. कोईभी काम का पहले समूचा और विस्तृत विचार बादमे एकात्मीक नियोजन और अंतत: मिशन मोड़ में उसकी कार्यवाही. इसी शैलीमें हालहीमे उन्होंने छोटे किसानोंको किसान क्रेडिट कार्ड देने का अभियान चलाया और सिर्फ १५ दीनोमे उन्होंने ७० लाख किसानोंको किसान क्रेडिट कार्ड दिलवाया.
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) से जुड़े ७० लाख नए लोगों के किसान क्रेडिट कार्ड Kisan Credit Card बना दिए हैं. १० फरवरी २०२० को शुरू किये हुए किसान क्रेडिट कार्ड सेच्युरेशन ड्राइव्हमें (KISAN CREDIT CARD(KCC)SATURATION DRIVE FOR PM-KISAN BENEFICIARIES ) किसान क्रेडिट कार्डको पि एम् किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया था. इस ड्राइव की वजह से पि एम् किसान सामान निधि के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बननेका रास्ता खुल गया. इसे मोदिजिके निर्देश से मिशन मोड़ में सिर्फ १५ दीन तक चलाया गया और इन १५ दीनोमे ७० लाख किसानोंको किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए.
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लिंक होने के बाद ७५ लाख आवेदनपत्र किसान क्रेडिट कार्ड KCC बनवाने के लिए आए थे जिनमें से ७०.३२ लाख किसानों को यह कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसकी वजह से किसानों को सस्ता लोन मिलेगा. इन किसानोके जुड़नेसे अब किसान क्रेडिट कार्ड KCC के कुल ७ करोड़ ७५ लाख लाभार्थी हो गए हैं. किसान सम्मान निधि योजनामे २ हेक्टरसे कम खेती वाले किसानोंको सालाना रु.६००० ( छह हजार रु. ) की रोख रकम उनके बैंक खातेमे मोदी सरकार देती है. सन २०१८ में शुरू की हुई इस योजनामे १२ करोड़ से ज्यादह किसानोंको यह मदद दी जा रही है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना सभी किसानोंके लिए है जिसमे रु.१ लाख ६० हजार का कर्जा किसानोंको कोई सिक्युरिटी न लेते हुए न्यूनतम २ प्रतिशत सालाना व्याजदरसे दिया जाता है. किसान यदि समयपर किश्त देता है तो उसे ३ लाख तक का कर्जा ४ प्रतिशत सालाना व्याजदरसे दिया जाता है. किसान सम्मान योजनामे सम्मिलित छोटे किसानोंको भी किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली सुविधा मिलनी चाहिए इस हेतुसे मोदि सरकारने इन सभी लाभार्थियोंको किसान क्रेडिट कार्ड योजनासे लाभान्वित करनेका फैसला लिया.
इसकी जोरदार पूर्व तयारिया की गयी और राज्य शासन, केंद्र शासित प्रदेश, बड़े बैंक और नाबार्ड को साथ में लेकर यह सेच्युरेशन ड्राईव्ह का नियोजन किया गया. पहले पीएम किसान सम्मान निधि के जिन लाभार्थी के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है उनकी सूचि बनायी गयी. उसके बाद एक पेज का आसान फॉर्म निकाला गया. उन किसानोंकी सभी प्राथमिक जानकारी बैंकोंके रेकोर्ड से ली गयी सिर्फ लैंड रेकोर्ड और बोए हुए फसलकी जानकारी किसानोने ली गयी. सुचिमे समाविष्ट किसानोको मिलकर जुन्हे इस क्रेडिट कार्ड के बारेमे जानकारी देकर उनसे क्रेडिट कार्डका फॉर्म लेनेकी जिम्मेदारी राज्यशासन और केद्रशासित प्रदेशकी संबंधीत खातेके कर्मचारी जिसमे कृषि, पशुपालन, पंचायत राज और ग्रामविकास जैसी विभाग समाविष्ट थे उनपर दिया गया. एन आर एल एम् की योजनामे काम करनेवाले लोगोंका भी सहभाग लिया गया. इस ड्राईव्ह का निरिक्षण जिलाधिकारी, योजनाका लीद जिला प्रमुख और नाबार्ड के अधिकारीयोने किया. फॉर्म किसान आसानीसे भर सके इसके लिए बन्कोंमे विशेष काउंटर खोले गए. कोमन सर्विस सेण्टरसे ओनलाइन अर्ज भरनेकी सुविधा दी गयी. किसानको इस ड्राइव्ह का पता चले इसके लिये विद्न्यापन दिए गए.
ऐसे वैशिष्ट्यपूर्ण अभियान को उसका उचीत यश भी मिल गया और १५ दीनोमे ७० लाख किसानोंको किसान कार्ड दिया गया. मोदिजीने अपने कार्यकाल में जनधन योजना जैसे अनेक सफल योजना चलाई और भारत के पिछड़े वर्ग के ३४ करोड़ नागरिकोंको देशकी अर्थव्यवस्था के मुख्य प्रवाह में सामिल किया था. पुरे विश्व में उनकी जनधन योजनाको सराहा गया विश्वकी सबसे बड़ी समावेशन उपक्रम कहकर नवाजा गया था. उसी प्रकारका यह किसान क्रेडिट कार्ड का ड्राईव्ह था. मोदीजी के अनोखे, यशस्वी स्टाईलका और एक नमूना- दी मेजिक ऑफ़ मोदी.
लेखक : प्रा. विनायक आम्बेकर
==== + ====