News & Updates- Kisan
खिलौने-हेलमेट और AC सहित कई प्रोडक्ट्स की क्वालिटी होगी और पक्की, टेस्टिंग सुविधा बढ़ाएगी सरकार
आने वाले दिनों में जब आप खिलौने (toys), हेलमेट (helmets), एसी (AC) और कई दूसरे सामान खरीदेंगे तो उसकी क्वालिटी और बेहतर होगी. सरकार की एक खास पहले से यह संभव हो सकेगा. दरअसल, नेशनल टेस्ट हाउस (National Test House) घरों में इस्तेमाल होने वाले कॉस्मैटिक, इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर आइटम और डिजिटल अप्लायंसेस के जरिये नैनो टेक्नोलॉजी में पहल करने की तैयारी कर रहा
हर साल करीब 25,000 सैम्पल मिलते हैं
नेशनल टेस्ट हाउस (NTH) के डायरेक्टर जनरल पी. कांजीलाल ने कहा कि क्वालिटी टेस्टिंग के लिए नेशनल टेस्टिंग हाउस को हर साल करीब 25,000 सैम्पल मिलते हैं. इनमें से ज्यादातर यानी 60 प्रतिशत सैम्पल सरकारी एजेंसियों, 20-25 प्रतिशत सैम्पल प्राइवेट एजेंसियां और 15-20 प्रतिशत कंज्यूमर्स की तरफ से आते हैं. एनटीएच अपनी टेस्टिंग सर्विस का दायरा बढ़ाने जा रहा है. इसमें पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी टेस्टिंग सर्विस, एलईडी टेस्टिंग सर्विस और सोलर पैनल टेस्टिंग आदि शामिल करेगा.
एमएसएमई को मिलेगा सपोर्ट
सरकार की इस पहल से एमएसएमई इंडस्ट्री और विक्रेता को मदद मिलेगी और सरकार की ई-कॉमर्स पोर्टल GEM portal पर पेन से लेकर ट्रांसफॉर्मर तक की क्वालिटी में सुधार आएगा. डायरेक्टर जनरल पी. कांजीलाल ने कहा कि एनटीएच नैनो मटीरियल टेस्टिंग लैबोरेटरी डेवलप करेगा, ताकि कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से जुड़े रिस्क का आकलन किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि नैनो मटीरियल के इस्तेमाल का दायरा काफी बड़ा है. इसका इस्तेमाल सेल फोन, इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस और माइक्रोवेव में भी हो रहा है. आने वाले समय में एनटीएच इनकी क्वालिटी टेस्टिंग पर भी काम करेगा.
कोलकाता में फूड टेस्टिंग लैब बनेगा
खबर के मुताबिक, कंज्यूमर मामलों के सचिव ने जानकारी दी है कि पूरी तरह से फूड टेस्टिंग लैब कोलकाता में स्थापित करने की योजना है. इसके अलावा, ट्रांसफॉर्मर के लिए टेस्ट की सुविधा की प्लानिंग गाजियाबाद के लिए हो रही है. इसके अलावा, चेन्नई में इम्पल्स वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर टेस्ट सुविधा, मुंबई में एयर कंडीशनर की टेस्टिंग, खिलौनों के लिए मुंबई और जयपुर में सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा सरकार का हेलमेट की टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की भी प्लानिंग है.
सौजन्य- झिबिझ