प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 लाख ६१ हजार नए घर को मिली मंजूरी

News & Updates- PMAY

प्रधानमंत्री आवास योजना में लाख ६१ हजार नए घर को मिली मंजूरी

M Y Team दिनांक- २८ जून २०२१

प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (PMAY-U) के तहत सरकार ने ३.६१  लाख घरों के निर्माण के लिए ७०८  प्रस्तावों को मंजूरी दी है। यह फैसला PMAY-U के अंतर्गत सेंट्रल सैंक्शनिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी की ५४ वीं बैठक में लिया गया है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि बैठक में १३ राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया।

मंजूर किए गए ३.६१  लाख घरों को ‘बेनिफीशियरी लेड कंस्ट्रक्शन एंड अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप वर्टिकल्स’ में निर्मित करने का प्रस्ताव है। बैठक के दौरान PMAY-U अवॉर्ड्स 2021-100 डेज चैलेंज’ को भी लॉन्च किया गया।

PMAY-U में अब तक 112.4 लाख घर हो चुके हैं मंजूर
कोविड19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान CSMC की यह पहली बैठक रही। बयान में कहा गया कि 3.61 लाख नए घरों के निर्माण को मंजूरी समेत अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत मंजूर हुए कुल घरों की संख्या 112.4 लाख हो गई है। अब तक 82.5 लाख घरों को निर्माण के लिए रखा जा चुका है, जिनमें से 48.31 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है या फिर वे सौंपे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी मिशन के अंतर्गत कुल निवेश 7.35 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें केन्द्र की मदद 1.81 लाख करोड़ रुपये की है। इसमें से केन्द्र 96067 करोड़ रुपये का फंड जारी कर चुका है।

सौजन्य-नवभारत टाइम्स

https://navbharattimes.indiatimes.com/business/property/proposals-for-construction-of-nearly-3-61-lakh-houses-approved-under-pmay-urban/articleshow/83367572.cms

====  +  ====

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *