News & Updates ताजा खबरे
महंगाई के मोर्चे पर राहत मिली है. अप्रैल में थोक महंगाई दर ( WPI ) घटा.
M Y Team दिनांक १७ मई २०२३
WPI inflation:महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर मिली है. थोक महंगाई दर अप्रैल में -0.92 फीसदी रही, जोकि पिछले महीने 1.34 फीसदी रही थी. जुलाई, 2020 के बाद यह पहला मौका है, जब थोक महंगाई के आंकड़े निगेटिव में आई है. इस दौरान फूड इनफ्लेशन भी घटकर 0.17 फीसदी रही, जोकि मार्च में 2.32 फीसदी रही थी.
कोर होलसेल महंगाई भी घटी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI -0.77 फीसदी घटकर -2.42 फीसदी रही. मासिक आधार पर प्राइमरी आर्टिकल WPI भी घटकर 1.60 फीसदी रही, जोकि मार्च में 2.40 फीसदी रही थी. बता दें कि कोर होलसेल महंगाई दर -0.3 फीसदी से घटकर -1.8 फीसदी हो गई है.
रिटेल महंगाई भी घटी
अप्रैल महीने रिटेल महंगाई भी घटी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक CPI रेट 4.7% रहा, जोकि 18 महीने का निचला स्तर है. बता दें कि मार्च में रिटेल महंगाई दर 5.66% था. फूड इन्फ्लेशन रेट 3.84% रहा, जो पिछले महीने 4.79% था.
सौजन्य-झीबिझ