News & Updates-Green Vehicles
मोदी सरकारकी प्रयाससे देश में इलेक्ट्रिक व्हीईकलकी डिमांड बढ़ रही है
M Y Team दिनांक २२ फेब्रुअरी २०२१
प्रदूषण रोकने और वाहनों की प्रति किमी लागत घटाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ रहे हैं। सोसायटी ऑफ मैन्युफेक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के मुताबिक बीते 3 सालों में ई-कार की बिक्री करीब छह गुना और ई-टू व्हीलर की बिक्री करीब नौ गुना बढी हैं। अभी भी सबसे बड़ी चुनौती बैटरी की कीमत है, जो गाड़ी की कीमत का करीब 35% है। हालांकि बीते नौ साल में इसकी कीमत 90% तक घटी है। अगले दो से तीन साल में 50% और घट जाएगी। दो साल में देश में बैटरियों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।
2030 में देश में इलेक्ट्रिक बैटरी का मार्केट 300 अरब डॉलर का होगा
नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट की स्टडी के अनुसार 2030 में देश में इलेक्ट्रिक बैटरी का मार्केट 300 अरब डॉलर का होगा। अभी ई-वाहनों में बैटरी की कीमत 35% है। तकनीकी सुधार और वाहनों की संख्या बढ़ने पर यह घटकर 16% तक आ जाएगी। देश में 2030 तक 60 हजार मीट्रिक टन लीथियम की जरूरत होगी। नीति आयोग को उम्मीद है कि 2025 तक देश में बिकने वाले नए दो पहिया वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया, बैटरी की कीमतें 9-10 साल में 90% तक कम हुई हैं।
2030 तक देश के कुल वाहनों में 30% इलेक्ट्रिक होंगे
कुछ वाहनों में लगने वाली बैटरी सौ डॉलर प्रति किलोवॉट ऑवर (केडब्ल्यूएच) तक आ गई है, वैसे औसत कीमत करीब 139 डॉलर प्रति केडब्ल्यूएच है। वहीं, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि 2010 में 1100 डॉलर प्रति केडब्ल्यूएच बैटरी की लागत आती थी। अब घटकर करीब सौ डॉलर के आसपास है। साल 2030 तक देश के कुल वाहनों में 30% इलेक्ट्रिक होंगे। देश में प्रयोग होने वाले कुल पेट्रोलियम प्रोडक्ट का 18% वाहनों में होता है।
ई-वाहन बढ़ेंगे तो देश का इंपोर्ट बिल कम होगा। आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में कहा गया है कि देश में 2030 तक निजी कारों में ई-व्हीकल की हिस्सेदारी 38%, कमर्शियल कारों में 70%, बसों में 40%, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स में 80% हो जाए तो कार्बन उत्सर्जन में 84.6 करोड़ टन और 47.4 करोड़ टन तेल बचत की जा सकती है।
मर्सडीज बेंज के वीपी और सेल्स मार्केटिंग हेड संतोष अय्यर ने कहा, वाहनों की संख्या बढ़ने पर लागत कम होगी। देश में डीजल और पेट्रोल से चलने वाली कारों की लागत करीब पांच से छह रुपए प्रति किलोमीटर की पड़ती है। जबकि ई-व्हीकल की लागत करीब एक रुपए किलोमीटर आती है।
9.6 लाख से 1.03 करोड़ रुपए तक है अभी देश में ई-कार की कीमत
देश में फिलहाल मर्सडीज बेंज, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं। मर्सडीज की ईक्यूसी को छोड़ बाकी के कार मॉडलों की कीमत 9.6 लाख से 24.2 लाख रुपए तक है। मर्सडीज की ईक्यूसी करीब 1.03 करोड़ की है।
मोदी सरकार २०१४ से इलेक्ट्रिक वहानोंको बढ़ावा दे रही है
बैटरी निर्माण के लिए 2022 से 2030 तक विभिन्न प्रोग्राम के तहत 31,600 करोड़ रुपए का फंड देंगे। एडवांस्ड सेल केमिस्ट्री बैटरी के लिए 2022-2026 तक 18,100 करोड़ की स्कीम मंजूर हो चुकी है। भारी उद्योग मंत्रालय ने हाईवे पर 1,544 चार्जिंग स्टेशन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट जारी किए हैं। शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन बनाने को मंजूरी। ई-व्हीकल मार्च 2023 से पहले खरीदने पर कर्ज के ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक आयकर छूट
हैदराबाद की बैटरी निर्माता कंपनी रोशन एनर्जी का अमेरिकी बैटरी कंपनी बेरल एनर्जी से करार हुआ है। दो साल में बैटरी बनने लगेगी। गुजरात, तमिलनाडु सहित कुछ अन्य राज्यों में भी बैटरी बनेगी। सरकार की प्रोडक्शन लिंक स्कीम से कंपनियों को फायदा।
दैनिक भास्कर के सौजन्यसे
==== + ====