News-Economy
सितंबर में एक्सपोर्ट छह महीने तक गिरावट के बाद 5.27% बढ़ा, व्यापार घाटा भी संभला
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, सितंबर महीने में इम्पोर्ट 19.6 प्रतिशत घटकर 30.31 अरब डॉलर रहा. इस वजह से व्यापार घाटा (Trade deficit) 2.91 अरब डॉलर रह गया.
कोरोनावायरस के संक्रमण के बुरी तरह प्रभावित देश के एक्सपोर्ट (Indian Exports) को लेकर पॉजिटिव खबर है. सितंबर 2020 में देश का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया. बीते छह महीने से एक्सपोर्ट में गिरावट जारी थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस बीच व्यापार घाटा भी कम होकर 2.91 अरब डॉलर पर आ गया. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, सितंबर महीने में इम्पोर्ट 19.6 प्रतिशत घटकर 30.31 अरब डॉलर रहा. इस वजह से व्यापार घाटा (Trade deficit) 2.91 अरब डॉलर रह गया.
व्यापार घाटा पिछले साल सितंबर में 11.67 अरब डॉलर और एक्सपोर्ट 26.02 अरब डॉलर रहा था. आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर के दौरान एक्सपोर्ट में 21.43 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह 125.06 अरब डॉलर रहा है. वहीं पहली छमाही में इम्पोर्ट 40.06 प्रतिशत घटकर 148.69 अरब डॉलर रहा है.
सितंबर में जिन जिंसों के एक्सपोर्ट में निगेटिव ग्रोथ रिकॉर्ड की गई है, उनमें लौह अयस्क 109.52 प्रतिशत, चावल 92.44 प्रतिशत, ऑयल मील 43.9 प्रतिशत, कालीन 42.89 प्रतिशत शामिल हैं. इसी तरह फार्मा एक्सपोर्ट में 24.36 प्रतिशत, मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों के एक्सपोर्ट में 19.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इस बीच कपास/धागा/कपड़ा/मेडअप, हथकरघा उत्पादों में 14.82 प्रतिशत, तंबाकू का एक्सपोर्ट 11.09 प्रतिशत, पेट्रोलियम उत्पादों का एक्सपोर्ट 4.17 प्रतिशत, इंजीनियरिंग सामान का 3.73 प्रतिशत, रसायन का 2.87 प्रतिशत और कॉफी का एक्सपोर्ट 0.79 प्रतिशत बढ़ा.
खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि सितंबर में कच्चे तेल का इम्पोर्ट 35.92 प्रतिशत घटकर 5.82 अरब डॉलर रह गया. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कच्चे तेल का इम्पोर्ट 51.14 प्रतिशत घटकर 31.85 अरब डॉलर पर आ गया.
इस साल सितंबर में गैर-तेल इम्पोर्ट 14.41 प्रतिशत घटकर 24.48 अरब डॉलर रहा. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, पहली छमाही में गैर-तेल इम्पोर्ट 36.12 प्रतिशत घटकर 116.83 अरब डॉलर पर आ गया. सितंबर में सोने के इम्पोर्ट में 52.85 प्रतिशत की गिरावट आई.
कोविड-19 महामारी और दुनियाभर में आई डिमांड में कमी के चलते एक्सपोर्ट बढ़ोतरी में मार्च महीने से गिरावट जारी थी. एक्सपोर्ट के आंकड़े के बारे में एक्सपोर्टर का बड़ा संगठन फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा कि 2020-21 में पहली बार मंथली एक्सपोर्ट में पॉजिटिव ग्रोथ आई है. लॉकडाउन पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दिये जाने से कारोबारी धारणा सुधरी है.
सौजन्य- www.zeebiz.com
==== + ====