जनधन योजनामे 7 साल में 43 करोड़ के पार पहुंची बैंक खातों की संख्या, इनमें 1.46 लाख करोड़ रुपए जमा

News & Updates

जनधन योजनामे 7 साल में 43 करोड़ के पार पहुंची बैंक खातों की संख्या, इनमें 1.46 लाख करोड़ रुपए जमा

M Y Team दिनांक २८ अगस्त २०२१

२८ अगस्त २०२१ के दीन प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) को शुरू हुए 7 साल पूरे हो गए। इस दौरान 43 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना से लाखों परिवारों की जिंदगी में बदलाव आया और उनकी जिंदगी बेहतर हुई है। इस स्कीम के तहत गरीबों के जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोले जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 28 अगस्त 2014 में हुई थी। इस योजना को दुनिया का अबतक का सबसे बड़ा आर्थिक सामिलिकरण ( फिनान्शिअल इनक्लूजन) माना  जाता है I

इस स्कीम से अब तक 43.04 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं और इनके करीब 1.46 लाख करोड़ रुपए जनधन खातों में जमा हैं। कुल जनधन खाताधारकों में से 31.33 करोड़ के पास रूपे डेबिट कार्ड है।

बैंक अकाउंट खुल जाने के बाद सरकार अब सभी स्कीम्स के लिए सब्सिडी का फायदा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पहुंचा रही है। इससे बिचौलियों और दलालों का खेल खत्म हो गया है और लाभार्थी को पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है। मोदी सरकारकी शासन कालमे अब तक १लाख ७६ करोडसे जादा की रकम लाभार्थियोको सीधी उनके खातेमे मिली है I पि एम् किसान योजना के तहत दी जानेवाली हर किश्त किसानोके खातेमे सीधी पहुचती है I इतनाही नहीं इस सालमे एम्एसपी दरपर हुई अनाजकी खरीदी की रकम भी किसानोंके खातेमे सीढ़ी पहुच गयी है I

महिलाओं के 23.87 करोड़ खाते

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 अगस्त को कहा था कि जनधन खातों की संख्या 43 करोड़ के पार हो चुकी है। इनमें से 23.87 करोड़ अकाउंट महिलाओं के हैं। स्वतंत्रता के बाद पहली बार मोदी सरकारने देशकी महिलाओंका बडी मात्रामे  सबलिकरण किया है I  उसमे जनधन योजना के तहत महिलाओंका बैंक खाता खोल़ा जाना बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रखता हैI का इतनी कुल 43 करोड़ अकाउंट्स में से 36.86 करोड़ अकाउंट इस समय चालू (ऑपरेट) हैं। RBI के मुताबिक, अगर किसी जनधन खाते में दो साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है तो उसे इन-ऑपरेटिव माना जाता है।

जनधन योजना अगस्त 2014 में शुरू हुई थी

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) 28 अगस्त 2014 में शुरू हुई थी। इस योजना के तहत लोगों को बैंकों से जोड़ने का काम किया जाता है। योजना के तहत हर परिवार से एक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

जनधन खातेकी कई विशेषताए है

जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।  इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।  इस पर 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है। इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।

जनधन खाता कौन खोल सकता है ?
भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है। आप किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खोल सकते हैं।

====  +  ====

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *