News & Updates- Free Ration Scheme
मोदी सरकारने कैबिनेट मीटिंग में गरीब कल्याण अन्न योजना को ३१ मार्च २०२२ तक बढ़ाया
M Y Team दिनांक २४ नोव्हेंबर २०२१
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की मियाद मोदी सरकार ने बढ़ा दी है. अब अगले साल २०२२ मार्च तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक के बाद यह जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसपर कुल 53344 करोड़ रुपए खर्च आएगा. इस योजना से क़रीब 80 करोड़ लोगों को फ़ायदा मिलता रहेगा. अबतक 600 लाख मीट्रिक टन स्वीकृत किया जा चुका है. कुल मिलाकर इसपर 2.6 लाख करोड़ रुपए खर्च होगा. इसके तहत गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। कोरोना के दौरान इस योजना को शुरू किया गया था। बाद में इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। आज कैबिनेट ने इसे आगे जारी रखने को अप्रूवल दे दिया है।
80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत, सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत पहचान किए गए 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जाता है। मुफ्त राशन कार्डधारकों को राशन की दुकानों के जरिए उनको मिलने वाले सब्सिडी वाले अनाज के अलावा PMGKAY का राशन दिया जाता है।
PMGKAY की शुरुआत
पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मार्च में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) का ऐलान हुआ था। यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PM Garib Kalyan Package) का हिस्सा थी। उस वक्त गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून 2020 के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी।
अनाज के कोटे से अलग था फ्री राशन
यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त घोषित किया गया था। बाद में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया था। इस साल सरकार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू किया और इसे दिवाली तक बढ़ा दिया था। अब योजना को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
कोरोना के तनाव को कम करना उद्देश्य
गरीब कल्याण अन्न योजना का मकसद कोरोना महामारी द्वारा हुए तनाव को कम करना है। शुरुआत में PMGKAY स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। योजना को मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
मोदी कैबिनेट के फैसले का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है. उन्होंने कू पर लिखा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी एवं संवेदनशील नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा ’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को मार्च, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है. इस निर्णय से करोड़ों नागरिक लाभान्वित होंगे. हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”
==== = ====