News & Updates- Auto Sector
सरकार ने ऑटो, ड्रोन क्षेत्रों के लिए 26,058 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी
M Y Team १५ सितंबर २०२१
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ऑटो, ऑटो कलपुर्जा और ड्रोन उद्योग के लिए 26,058 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी। यह योजना ख़ास करके इलेक्ट्रिक वाहन और हायड्रोजन फ्युएल सेल के उत्पादन के लिए बनायी गई है I पीएलआई योजना भारत में उन्नत ऑटोमोटिव तकनीक की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के विकास को प्रोत्साहित करेगी। इस कदम से 7.6 लाख से अधिक लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिलने का अनुमान है।
ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उद्योग को पांच साल में 26,058 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना के तहत पांच वर्षों में 42,500 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश होगा और 2.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वृद्धिशील उत्पादन होगा। पुरे विश्वके ऑटो सेक्टर में भारतका हिस्सा अभी नाममात्र २% है I उसे बढाने में यह कदम कामयाब रहेगा ऐसा विश्वास केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुरने जताया I
इस पिएलए योजनाकी अंतर्गत ऑटो कोम्पोनंट याने ऑटो कलपुर्जे सेगमेंट में इलेक्ट्रोनिक पावर स्टेरिंग, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन असेम्बली, सेंसर, सनरूफ, सुपर कपेसीटर, फ्रंट लायटिंग, टायर प्रेशर मोनीटरिंग सिस्टिम, ओटोमेटिक ब्रेकिंग और कोलायजन वोर्निंग सिस्टम आदि ऑटो पार्ट शामिल है I