सितंबर में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 21.35% बढ़ा, इंपोर्ट में 84.75% का इजाफा

News & Updates- Economy

सितंबर में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 21.35% बढ़ा, इंपोर्ट में 84.75% का इजाफा

M Y Team दिनांक २ अक्तूबर २०२१

सितंबर 2021 में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 21.35% बढ़कर 33.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो कि सितंबर 2020 में 27.02 अरब डॉलर और सितंबर 2019 में 26.02 अरब डॉलर था। वहीं सितंबर में इंपोर्ट 84.75% बढ़कर 56.38 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले यानी सितंबर 2020 में यह 30.52 अरब डॉलर था। सितंबर 2019 में 37.69 अरब डॉलर था।

व्यापार घाटा 22.94 अरब डॉलर रहा

सितंबर में व्यापार घाटा 22.94 अरब डॉलर रहा। इसका कारण सोने के इंपोर्ट में उछाल है। यह करीब 750% बढ़कर 5.11 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर तिमाही के दौरान व्यापार घाटा 78.81 अरब डॉलर हो गया है। सितंबर, 2021 में वस्तुओं का एक्सपोर्ट बढ़कर 33.44 अरब डॉलर हो गया, जो सितंबर 2020 में 27.56 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट के मुकाबले 21.35% और सितंबर 2019 में 26.02 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट की तुलना में 28.51% ज्यादा है।

पेट्रोलियम प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट 40% बढ़ा

इंजीनियरिंग वस्तुओं का एक्सपोर्ट सितंबर 2020 की तुलना में 36.7% बढ़कर 9.42 अरब डॉलर रहा। वहीं पेट्रोलियम प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट 39.32% उछलकर 4.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आंकड़े के अनुसार जेम्स एंड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट 19.71% बढ़कर 3.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान दवाइयों के एक्सपोर्ट में 8.47% की कमी आई है।

सितंबर में कच्चे तेल का इंपोर्ट 200% बढ़ा

सितंबर में देश का कच्चे तेल का इंपोर्ट करीब 200% बढ़कर 17.436 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सितंबर में गैर-पेट्रोलियम एक्सपोर्ट की कीमत 28.53 अरब डॉलर रही। इसमें सितंबर 2020 की तुलना में 18.72% और सितंबर 2019 के मुकाबले 26.32% का उछाल आया है। आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट का मूल्य 18.59% बढ़कर 25.29 अरब डॉलर रहा।

पहली छमाही में एक्सपोर्ट 57% बढ़ा

फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली छमाही में एक्सपोर्ट 197.11 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 125.61 अरब डॉलर के मुकाबले 56.92% और अप्रैल-सितंबर 2019 की तुलना में 23.84% ज्यादा है।

सौजन्य- दैनिक भास्कर

https://www.bhaskar.com/business/news/exports-grew-2135-year-on-year-in-september-imports-grew-by-8475-128983589.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *