CBDT: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 91.30 लाख करदाताओं को 1.12 लाख करोड़ रुपये लौटाये

News & Updates

CBDT: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 91.30 लाख करदाताओं को 1.12 लाख करोड़ रुपये लौटाये

M Y Team

ITR News: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से एक नवंबर के बीच 91 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,400 करोड़ रुपये वापस किये। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से एक नवंबर, 2021 के बीच 91.30 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,489 करोड़ रुपये वापस किये। आयकर मद में 89,53,923 करदाताओं को 33,548 करोड़ रुपये वापस किये गये। वहीं कंपनी कर के अंतर्गत 1,75,692 करदाताओं को 78,942 करोड़ रुपये लौटाये गये।

विभाग ने कहा कि वापस की गयी राशि में 11,086.89 करोड़ रुपये के 58.22 लाख ‘रिफंड’ आकलन वर्ष 2021-22 के हैं। इससे पहले आयकर विभाग ने जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच आयकर विभाग ने 10.83 लाख आयकरदाताओं का 12,038 करोड़ रुपये इनकम टैक्स रिफंड के तौर पर वापस किया है, इसके बाद भी बहुत से आयकरदाता इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे थे।
इनकम टैक्स रिफंड का समय

सामान्य तौर पर इनकम टैक्स रिफंड आईटीआर फाइल करने के 10 दिनों के अंदर आता है। जो करदाता इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें आईटीआर फाइल करने के 10 दिनों के अंदर अपनी स्थिति को चेक कर लेना चाहिए।

अगस्त की स्थिति

वित्त वर्ष 2021-22 के लिये आयकर विभाग ने 23 अगस्त तक 51,531 करोड़ रुपये रिफंड जारी किये थे। इसमें 21,70,134 मामलों में 14,835 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड तथा 1,28,870 मामलों में 36,696 करोड़ रुपये का कंपनी कर रिफंड शामिल है। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपये 2.37 करोड़ से अधिक करदाताओं को लौटाये गये थे। यह वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 42 प्रतिशत अधिक है।

सौजन्य- नवभारत टाईम्स

https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/central-board-of-direct-taxes-refunds-rs-112-lakh-crore-to-9130-lakh-taxpayers/articleshow/87511201.cms

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *