Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना में जरुरी बदलाव

आपकी योजना- अटल पेंशन योजना

Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना में जरुरी बदलाव

M Y Team दिनांक १६ अगस्त २०२२

वित्त मंत्रालय की तरफ से अटल पेंशन योजना में बदलाव करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.  नए नियम के तहत अब कोईभी टैक्सपेयर याने आयकर भरनेवाला व्यक्ति अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगा. यह नया नियम 1अक्टूबर 2022 से लागू होगा. इसके बाद कोई भी ऐसा व्यक्ति जो आयकर कानून के अनुसार इनकम टैक्स भरता हो, वे इस योजनामे  आवेदन नहीं कर सकता. भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निवेश के नियमों में बदलाव कर दिया है. दरअसल अटल पेंशन योजना असंघटीत क्षेत्र में काम करनेवाले और कम आय की व्यक्तियोंके लिए बनायी गयी थी. जब यह वास्तव ध्यान में आया की कुछ अछे आमदनी वाले व्यक्ति भी इसका फायदा ले रहे है तो यह बदल किया गया है. योजनाकी बाकी शर्तोमे कोई बदलाव नहीं है. इसमें सहभाग लेने वाले व्यक्ति को उम्र के ६० साल पुरे होनेके बाद प्रति माह रु. १००० से लेकर ५००० तक पेंशन मिलेगी.

इससे पहले योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति के ऊपर ऐसी कोई भी शर्त नहीं लागू की गई थी, जिसके कारण इस योजना का लाभ अछे आमदनी लोग भी लेने लगे थे. इस नियम के लागू होते ही देश के कम आयवाले असंघटीत क्षेत्रके जरूरतमंद लोगों को ही  इसका फायदा पहुंचेगा.

१ अक्टूबर ने नहीं खुलेगा अकाउंट

स्पष्ट रूपसे बाताये तो अटल पेंशन योजना में नए नियम के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2022 से टैक्स पेयर्स व्यक्ति अकाउंट को नहीं खुलवा सकते हैं. यानी जो व्यक्ति इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं अब वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अपना खाता इस योजनामे खुलवाना है तो उसने ३० सप्टेम्बर के पहले खुलवाना चाहिए.

इस बात की जानकारी खुद वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर  दी है. जिसमें बताया गया है कि अगर 1 अक्टूबर 2022 के  बाद या फिर नया नियम लागू होने के बाद से टैक्सपेयर्स अटल पेंशन योजना में पाए जाते हैं, तो तुरंत उनका अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा. इस योजना पर सरकार की नजरें भी लगातार बनी रहेंगी, ताकि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *