Agnipath Recruitment Scheme: रक्षा बलोमे भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत हुई

Career- करियर

Agnipath Recruitment Scheme: रक्षा बलोमे भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की शुरुआत हुई

M Y Team दिनांक-१४ जून २०२२  

AGNIPATH scheme launched:  रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) की घोषणा की. इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती (Army Recruitment) केवल चार साल के कार्यकाल के लिए की जाएगी. ‘अग्निपथ’ योजना को मंगलवार दोपहर 12:30 बजे लॉन्च की गई. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर कई बातों का जिक्र भी किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को सेना में चार साल की नौकरी का मौका दिया जाएगा. रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने यह अग्निपथ योजना शुरू करने का फैसला किया है. जिससे युवाओं को देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. इस योजना से रोजगार के मौकों में भी बढ़ोतरी होगी.

‘अग्निपथ’ योजना के तहत नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रति माह ₹ 30,000-40,000 का वेतन मिलेगा. इस योजना में युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी यानी चौथी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही सेना में शामिल युवाओं को 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी मुहैया कराई जाएगी.

आठ देशों में किया गया है इसी तरह के भर्ती मॉडल का अध्ययन

सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) ने भारतीय मॉडल विकसित करने से पहले आठ देशों में इसी तरह के भर्ती मॉडल का अध्ययन किया था. इसके बाद ही इसे भारत में शुरू करने की योजना बनाई गई. रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रशासन के विभिन्न अंगों और सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय समय की मांग है. साइबर और छद्म युद्ध का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि साइबर हमले के जरिए एक देश दूसरे देश की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग प्रणाली और चुनावी प्रक्रिया को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.

यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है. भारतीय सेना में शामिल होने वाले सिपाहियों के विपरीत, अग्निपथ मॉडल के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को सशस्त्र बलों में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल किया जाएगा. बता दें कि दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी, जो छोटे कार्यकाल के लिए सेना में सैनिकों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

सौजन्य- झीबिझ

https://www.zeebiz.com/hindi/india/agnipath-recruitment-scheme-launched-check-here-all-details-here-85656

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *