SGPGI Recruitment 2022: इंस्टिट्यूट नर्सिंग स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती कर रहा है.

Career- करियर

SGPGI Recruitment 2022: इंस्टिट्यूट नर्सिंग स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती कर रहा है.

M Y Team- दिनांक ८ अप्रेल २०२२

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी SGPGI ने सिस्टर (नर्सिंग स्टाफ), रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट जैसे पदों पर भर्ती निकाली है कुल पदों की संख्या 454 है। भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करनेकी आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2022 है। आवेदन करने के लिये प्रक्रिया इस तरह है
– ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाएं।
 होमपेज के मेन्यू बार में रिक्रूटमेंट विकल्प चुनें।
– SGPGIMS मोबाइल नंबर पर सिस्टर Gd2 और तकनीशियनों के पद के लिए आवेदन करने के लिए लेख भर्ती घोषणा (सं। I50 / A से E / Rectt / 202122) में ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
– सफल रजिस्ट्रेशन के बाद एक पंजीकरण संख्या और एक पासवर्ड उत्पन्न होगा।
 पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन आवेदन पत्र को पूरा करें और अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
 आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

SGPGI Recruitment 2022 में भर्ती होने वाले पदोंकी संख्या

1- सिस्टर ग्रेड- II (स्टाफ नर्स)
252 पद
2- मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
137 पद
3- तकनीशियन (रेडियोलॉजी)
34 पद
4- जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
23 पद
5- तकनीशियन रेडियोग्राफर / रेडियोथेरेपी विंग
08 पद

इस आवेदन के लिए याने Application करते समय  जनरल, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस के रूप में 1180 रुपये देने होंगे वहीं SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये फीस के रूप में रखी गयी है।

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 40 साल होनी चाहिए। SGPGI के लिए उम्मीदवारों का चयन कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) के द्वारा किया जाएगा। सीआरटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को टेक्निकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस रिक्रूटमेंट टेस्ट के पेपर का पैटर्न-
1- पद संबंधित विषय और योग्यता का स्तर- 60 प्रश्न
2- जनरल इंग्लिश- 10 प्रश्न
3- सामान्य ज्ञान- 10 प्रश्न
4- रीजनिंग- 10 प्रश्न
5- गणितीय योग्यता- 10 प्रश्न

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *