मोदी सरकार एक्सपोर्ट को बढ़ावा देनेके लिए एक्पोर्ट क्रेडिट गेरंटी कारपोरेशन ( ECGC) को देगी ४४०० करोड़ की पूंजी

News & Updates- Exports

मोदी सरकार एक्सपोर्ट को बढ़ावा देनेके लिए एक्पोर्ट क्रेडिट गेरंटी कारपोरेशन ( ECGC) को देगी ४४०० करोड़ की पूंजी

M Y Team दिनांक २९ सप्टेम्बर २०२१

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए हैं। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने बताया की अगले ५ सालमे केन्द्र सरकार एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) में कुल ४४०० करोड़ रुपियोंका निवेश करेगी I इस के साथ ही एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशनका आय पि ओ ( Initial Public Offering  ) भी निकाला जाएगा I इन फैसलोंसे इसिजिसी की हामीदारी देनेंकी क्षमता ( Underwriting Capacity ) कुल ८८००० करोड़ रुपयोंतक होगी जिससे अगले ५ सालोंमे यह कंपनी ५ लाख २८ हजार करोड़ रुपियोके निर्यात को बीमा सुरक्षा दे सकेगी I इस वित्त वर्षमे ५०० करोड़ रुपियेका निवेश किया जाएगा I

सरकार का कहना है कि ECGC को पूंजी दिए जाने से निर्यातकों और उनको फाइनेंस देने वाले बैंकों को बहुत सपोर्ट मिलेगा। इससे कुल लाख नए रोजगार पैदा होंगे, जिनमें से 2.6 लाख रोजगार के मौके फॉर्मल सेक्टर में बनेंगे।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ECGC को स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसका तुरंत प्रोसेस शुरू किया जाएगा और अगले वित्त वर्ष में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की संभावना है । एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड जो पूर्ण रूपसे केंद्र सरकारके मालिकाना हक की कंपनी है इसे एक्सपोर्ट को रिस्क इन्शुरन्स कव्हर और सम्बंधित सुविधा देनेके लिए ही स्थापित किया गया था I स्टॉक मार्केटमें लिस्ट करनेके बाद इस में  जनताकी हिस्सेदारी होगी और कम्पनिपर जनताका स्वामित्व होगा I उससे इस कम्पनिके कारोबारमें  पारदर्शी और उत्तरदायित्ववाला कार्पोरेट गवर्नंस लानेका प्रयास किया जायेगा I

गोयल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस से बातचीत में यह भी कहा कि इस वित्त वर्ष में 21 सितंबर तक कुल 185 अरब डॉलर का निर्यात हुआ है। उन्होंने कहा कि यह इस दौरान किसी भी साल में हुआ सर्वाधिक निर्यात है।

गोयल ने यह भी बताया कि एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ECGC के नेशनल एक्सपोर्ट इंश्योरेंस एकाउंट (NEIA) स्कीम को जारी रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने NEIA ट्रस्ट को अगले पांच साल में 1,650 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। इससे 33,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट दिया जा सकेगा।

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ECGC का NEIA ट्रस्ट विदेश में एग्जिक्यूट कराए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के तहत सिविल कंस्ट्रक्शन, टर्नकी प्रोजेक्ट, इक्विपमेंट और सर्विस की सप्लाई के लिए इंश्यारेंस देता है।

==  +  ==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *