देश से मोबाइल फोन का निर्यात बढ़ा:सितंबर में मोबाइल फोन निर्यात पहली बार 8,000 करोड़ पार, 200% हुई ग्रोथ

Business बिजनेस

देश से मोबाइल फोन का निर्यात बढ़ा:सितंबर में मोबाइल फोन निर्यात पहली बार 8,000 करोड़ पार, 200% हुई ग्रोथ

M Y Team दिनांक १५ अक्तूबर २०२२

देश से मोबाइल फोन का निर्यात सितंबर में पहली बार 1 अरब डॉलर (करीब 8,200 करोड़ रुपए) से ऊपर निकल गया। इससे पहले मोबाइल फोन का सबसे ज्यादा निर्यात दिसंबर 2021 में हुआ था। तब 6,314 करोड़ रुपए मूल्य के मोबाइल फोन निर्यात किए गए थे।

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक बीते माह मोबाइल फोन निर्यात सालाना 200% बढ़ा। इसमें घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने लिए शुरू की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (पीएलआई) स्कीम का बड़ा योगदान रहा। यह स्कीम शुरू होने के बाद एपल, सैमसंग जैसी दिग्गज टेक कंपनियां उत्पादन बढ़ा रही हैं। वे स्थानीय और विदेशी बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ मोबाइल फोन बेच रही हैं।

सौजन्य- दैनिक भास्कर

https://www.bhaskar.com/business/news/mobile-phone-exports-from-the-country-increased-mobile-phone-exports-crossed-8000-crore-for-the-first-time-in-september-200-growth-130442065.html

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *