यूट्यूब के क्रिएटर इकोसिस्टमने – व्हिडिओ बनानेवाले समूहने 2020 में ६८०० करोड का टर्नओव्हर

Business-बिजनेस

यूट्यूब के क्रिएटर इकोसिस्टमने – व्हिडिओ बनानेवाले समूहने 2020 में ६८०० करोड का टर्नओव्हर

M Y Team-दिनांक ३ मार्च २०२२

विविध विषयोपर तरह तरह के वीडियो उपलब्ध करानेवाले सोशल मीडिया साईट युट्यूबके ‘क्रिएटर इकोसिस्टम’ याने विशेषग्य, डायरेक्टर, प्रोडूसर, कंटेंट रायटरके समूहने २०२०  के दौरान ६८०० करोडका  टर्नओव्हर करके घरेलू अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। आर्थिक क्षेत्रमें परामर्श देने वाली स्वतंत्र कंपनी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स द्वारा जारी रिपोर्ट में यूट्यब के भारत में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव का आकलन किया गया है। कोरोना महामारीके चलते लगे लोकडाउनमें विविध विषय का द्न्यान, मनोरंजन, कौशल्य शिक्षा, पाककला, संगात जैसे शौककी जानकारी यूट्यूब के जरिये जनता के पास पहुंची और जनताका इसे  भारी समर्थन हासिल हुआ है I

यूट्यब ने ऑनलाइन वार्ता में निष्कर्ष जारी करते हुए कहा, ‘‘रिपोर्ट से पता चलता है कि यूट्यूब के पारिस्थितिकी तंत्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी आर्थिक मूल्य पैदा किया।’’ उसने कहा, ‘‘यूट्यब ने 2020 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो देश में 6,83,900 नौकरियों का समर्थन के के बराबर है।’’

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की इस रिपोर्ट में यूट्यूब से जुड़ी अन्य संबंधित आय….. जैसे गैर-विज्ञापन राजस्व (यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब  करनेके लिए दी फीस के जरिये) और यूट्यूब के माध्यम से अन्य प्रायोजकों से मिली आय शामिल है।

यूट्यूब ने कहा कि आय के ये स्रोत न केवल रचनात्मक उद्यमियों के लिए नौकरियों और आय का समर्थन करते हैं बल्कि आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यापक गतिविधियों को भी बढ़ावा देते हैं। सरकार द्वारा पिछले वर्ष जारी अनुमान के अनुसार भारतमें यूट्यूब के 44.8 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।

सौजन्य- नवभारत टाइम्स

https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/youtubes-creator-ecosystem-to-contribute-rs-6800-crore-to-the-domestic-economy-in-2020/articleshow/89971390.cms?minitv=true

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *