India Australia ECTA: भारत आस्ट्रेलिया व्यापार समझौते के बाद पहला कंसाइनमेंट रवाना

Business बिजनेस

India Australia ECTA: भारत आस्ट्रेलिया व्यापार समझौते के बाद पहला कंसाइनमेंट रवाना

M Y Team दिनांक २९ दिसंबर २०२२

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता (India-Australia FTA) आज यानी 29 दिसंबर 2022 से लागू हो गया है। दोनों देशों के बीच हुए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) (India-Australia Economic Cooperation and Trade Agreement (ECTA) के तहत रत्न एवं आभूषण की पहली खेप को हरी झंडी भी दिखा दी गई। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भी उपस्थित थे। उन्होंने इसके तहत मुंबई, सूरत और चेन्नई से एक साथ कंसाइनमेंट को रवाना किया।

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि इस समझौते के लागू होने के साथ ही आस्ट्रेलिया के साथ भारत ने दो समझौते किए, वह भी एक कैलेंडर वर्ष के भीतर। यह हम सबके लिए बड़े हर्ष और उत्सव की बात है। देखा जाए तो आस्ट्रेलिया को फिनिश्ड गुड्स (Finished Goods) के निर्यात की काफी संभावनाएं हैं। वहां बड़े पैमाने पर रॉ मैटेरियल (Raw Material) और इंटरमीडियरी गुड्स (Intermediate Goods) का प्रोडक्शन होता है। भारत में फिनिश्ड गुड्स के निर्माण में काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी राजेश कुमार ने कहा कि इस ईसीटीए से दुनिया की दो बड़ी इकोनॉमी एक साथ आ गए हैं। देखा जाए तो इन दोनों देशों की प्रकृति एक-दूसरे के पूरक हैं। एक के पास रॉ मैटेरियल का भंडार है तो एक के पास मैन्यूफैक्चरिंग गुड्स बनाने में प्रवीणता। इस समझौते के जरिए आस्ट्रेलिया से जीरो ड्यूटी पर रॉ मैटेरियल का आयात होगा। इससे हमारे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को भारी बढ़ावा मिलेगा।

जेम एंड ज्वैलरी सेक्टर में आएगी तेजी

इस अवसर पर जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल Gem and Jewellery Export Promotion Council (GJEPC) के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा कि यह भारत सरकार की एक और सराहनीय उपलब्धि है। यह समझौता रत्न और आभूषण क्षेत्र के विकास में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने अनुमान जताया कि भारत-आस्ट्रेलिया ईसीटीए अगले तीन वर्षों में द्विपक्षीय रत्न और आभूषण व्यापार को 1.27 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वर्तमान मूल्य से दोगुना करके 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर ला देगा। आस्ट्रेलिया को निर्यात किए जाने वाले सोने और चांदी के ज्वैलरी के साथ साथ इमिटेशन ज्वैलरी पर 0% ड्यूटी लगने से इन प्रोडक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। इससे एक बिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त व्यापार की संभावना बनेगी। साथ ही भारत में 88,000 श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होने की संभावना है।

किन कंपनियों ने भेजा अपना सामान

मुंबई से आस्ट्रेलिया को निर्यात की पहली खेप रवाना किए जाने के मौके पर गोयल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इनमें वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल और पीआईबी मुंबई की डीजी मोनिदीपा मुखर्जी भी शामिल थीं। आज की खेप में मुंबई के ZenStar, Jewellery, Jewelex India Pvt. Ltd.और Venus Jewel, चेन्नई के Emerald Jewel Industry India Ltd तथा सूरत के Jafarbhai Salehbhai Daginawala ने अपने रत्न एवं आभूषणों को आस्ट्रेलिया रवाना किया।

सौजन्य- नवभारत टाइम्स

https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/first-consignment-flags-off-after-india-australia-ecta/articleshow/96602811.cms

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *