Economy अर्थव्यवस्था
Economy अर्थव्यवस्थारिझर्व बैंककी मॉनेटरी पॉलिसीपर अपनी स्पीच में गवर्नर शक्तिकांत दासने बतायी अर्थव्यवस्था के बारेमे पॉजिटिव और निगेटिव बाते
M Y Team दिनांक १२ जून २०२३
रिझर्व बैंक की गवर्नर ने जून महीनेकी मॉनेटरी पॉलिसी कमिटीके कामकाज के बारेमे प्रेस कोंफरेंसमें जानकारी दी. उन्होने अपनी स्पीच में अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम के पक्ष में कई सकारात्मक बातें कहीं. जीडीपी ग्रोथ को लेकर भी पॉजिटिव आंकड़े पेश किए गए. लेकिन कुछ निगेटिव बातें भी कही.
रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने गुरुवार को नीतिगत ब्याज दरों के बारेमे अपना फैसला लिया है. कमिटीने लगातार दूसरी बार रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है. एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में फैसला दिया है. गवर्नर ने अपनी स्पीच में अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम के पक्ष में कई सकारात्मक बातें कहीं. जीडीपी ग्रोथ को लेकर भी पॉजिटिव आंकड़े पेश किए गए. लेकिन कुछ निगेटिव बातें भी रहीं. आइए देखते हैं-
आरबीआई गवर्नर ने बताई अर्थव्यवस्था की पॉजिटिव बातें
– ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है.
– FY24 में पहली तिमाही और दूसरी तिमाही में जीडीपी अनुमान बढ़ाया गया है.
– FY24 में महंगाई अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी रखा गया है.
– FY24 में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.
– FY24 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 7.8% से बढ़कर 8% संभव है.
– 2,000 रुपये के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
आरबीआई गवर्नर ने बताई हुई अर्थव्यवस्था की निगेटिव बातें क्या निगेटिव बातें क्या है?
-आर्थिक वर्ष 24 में महंगाई दर 4% के ऊपर रहने का अनुमान
– आर्थिक वर्ष की दूसरी तिमाही में रिटेल महंगाई 5.2 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी रह सकती है.
– आर्थिक वर्ष 24 की तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ नीचे आ सकती है. आरबीआई गवर्नर ने अपनी स्पीच में दोनों तिमाहियों के लिए जीडीपी का अनुमान घटा दिया है.
सौजन्य- झीबिझ
https://www.zeebiz.com/hindi/economy/rbi-monetary-policy-highlights-rbi-inflation-and-gdp-growth-governor-speech-positive-and-negative-news-read-detail-131788