प्रधानमंत्री मोदी ने ‘PM Cares for children’ की सुविधा जारी की

Modi Magic मोदी की जादू 

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘PM Cares for children’ की सुविधा जारी की

M Y Team दिनांक ३० मई २०२२

PM Cares for Children मोदी सरकार ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ की शुरुआत 29 मई २०२१ को की थी. इस योजना के तहत जीन बच्चोने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता को खो दिया है ऐसे बच्चों की मदद की जा रही है.

पीएम मोदी ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं शुरू करते हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मोदी ने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए स्कॉलरशिप भी जारी की. बच्चों को योजना के तहत पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड भी दिए गए. पीएम मोदी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ यह दर्शाता है कि हर नागरिक उनके साथ खड़ा है. मोदी ने कहा कि अगर किसी को प्रोफेशनल कोर्स या उच्च शिक्षा के लिए ‘एजुकेशन लोन’ चाहिए तो, ‘पीएम केयर्स’ उसमें भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान अपने अभिभावकों को गंवा चुके बच्चों को हर महीने 4000 रुपए दिए जाएंगे, जिससे उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इन बच्चों के 23 साल के होने पर उन्हें 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को मनोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक मदद के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा और ‘संवाद हेल्पलाइन’ के माध्यम से भावनात्मक परामर्श दिया जाएगा. अपने माता-पिता खो चुके बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निराशा के माहौल में भी ‘‘अगर हम खुद पर विश्वास रखें, तो आशा की एक किरण अवश्य दिखाई देती है.’’’

प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से रोग मुक्त रहने, खेलो इंडिया तथा और इंडिया मूवमेंट में शामिल होने और उसका नेतृत्व करने का आह्वान किया. मोदी ने उनसे योग दिवस में हिस्सा लेने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ कोरोना वायरस से प्रभावित ऐसे बच्चों की मुश्किलों को कम करने का एक छोटा सा प्रयास है, जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ दर्शाता है कि हरेक नागरिक अत्यंत संवेदनशीलता के साथ आपके साथ खड़ा है.’’

इस योजाना का लाभ उठाने केलिए pmcaresforchildren.in इस वेबसाईट के ऊपर जाकर आपको उन बच्चोंका रजीस्ट्रेशन करना पडेगा. अभीतक इस वेब साईट पर ६११ जिलोंसे ९०४२ अर्ज प्राप्त हुए है. उसमेसे ५५७ जिलोमेसे ४३४५ अर्ज मंजूर हुए है.

सौजन्य- झीबीझ.कोम

https://www.zeebiz.com/hindi/india/pm-cares-for-children-india-has-become-one-of-the-fastest-growing-economies-in-the-world-said-pm-modi-83927

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *