News & Updates- ताजा खबरे
ट्रांसजेंडर्स के लिए मोदी सरकारने आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है
M Y Team दिनांक २५ अगस्त २०२२
AY-PMJAY For Transgender: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जो आयुष्मान योजना के नामसे परिचित है उसका लाभ ट्रांसजेंडर नागरिकोंको भी देनेका निर्णय मोदी सरकारने लिया है. इस योजनामे एक परिवार को सालाना ₹5 लाख तक का इलाज तथा सभी मेडिकल ट्रीटमेंट मुफ्त में मिलता है. इसका लाभ उस परिवारका कोई भी सदस्य ले सकता है. आजके निर्णय से ट्रांसजेंडर व्यक्ति के परिवार को इस योजनामे लाभार्थी बननेका मौका मिलेगा.
AY-PMJAY For Transgender: केंद्र सरकार (Central Government) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत ट्रांसजेंडर समाज को सौगात दी है. सरकार की आयुष्मान भारत योजना में आम आदमी की तरह ही अब ट्रांसजेंडर (Transgender) भी शामिल होंगे. वहीं सरकारी खर्च पर सेक्स चेंज सर्जरी भी करवा सकेंगे. अन्य बिमारी तथा सर्जरी भी इसमें शामिल है.
ट्रांसजेंडर्स के लिए अच्छी खबर
आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसजेंडर के एक परिवार को ₹5 लाख तक का कवरेज मिलता है. ₹5 लाख तक का इलाज भी मुफ्त होता है. ट्रांसजेंडरों को भी ये लाभ मिल सकेगा. इसको लेकर बुधवार को न्याय मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच एक MoU साइन किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ट्रांसजेंडरों के लिए इलाज कराने में काफी दिक्कतें आ रही थीं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक ये कदम उठाना जरुरी था, क्योंकि सहानुभूति से ज्यादा उन्हें अधिकार दिया जाना चाहिए.
सौजन्य-झी बीझ