एअर इंडिया की बिक्री को IMF ने बताया मील का पत्थर, निजीकरण के अधिकतम लाभ के लिए सॉलिड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जरूरी

News & Updates- Economy

एअर इंडिया की बिक्री को IMF ने बताया मील का पत्थर, निजीकरण के अधिकतम लाभ के लिए सॉलिड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जरूरी

M Y Team दिनांक २० अक्तूबर २०२१

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एअर इंडिया की बिक्री को भारत में निजीकरण की कवायद में मील का पत्थर करार दिया है। भारत सरकार के इस फैसले का IMF-STI रीजनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और IMF इंडिया मिशन के पूर्व प्रमुख अल्फ्रेड शिपका ने स्वागत किया है।

2,700 करोड़ कैश और 15,300 करोड़ के कर्ज में बिक रही

घाटे में चल रही एअर इंडिया को टाटा ग्रुप ने खरीदा है। उसे सरकार ने 11 अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी किया था। सरकार कंपनी को 2,700 करोड़ रुपए के कैश के अलावा 15,300 करोड़ रुपए के कर्ज के साथ बेच रही है। उसने टाटा ग्रुप के टैलेस का ऑफर इसी महीने स्वीकार किया था।

टाटा को एअर इंडिया और AISATS में 50% शेयर मिलेंगे

जब टाटा ग्रुप सरकार के लेटर ऑफ इंटेंट को स्वीकार करेगी, तब उनके बीच एअर इंडिया के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) होगा। डील के तहत टाटा को एअर इंडिया के साथ AISATS में उसकी 50% हिस्सेदारी और एअर इंडिया एक्सप्रेस का मालिकाना हक मिलेगा।

अधिकतम लाभ के लिए मीडियम टर्म प्राइवेटाइजेशन प्लान जरूरी

भारत पर तैयार की गई IMF की एनुअल रिपोर्ट में शिपका ने कहा कि निजीकरण का ज्यादा से ज्यादा फायदा पाने में उसके मीडियम टर्म प्लान, सॉलिड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क, कॉम्पिटिटिव मार्केट और अहम स्टेकहोल्डर के निवेश में इजाफे की बड़ी अहमियत होती है। इसके लिए निजीकरण के बुरे असर को कम से कम रखना और सोशल सेफ्टी नेट को मजबूत करना जरूरी होता है।

रिपोर्ट में मोदी सरकार के 130 से ज्यादा नीतिगत फैसलों का जिक्र

IMF की एनुअल रिपोर्ट में इकोनॉमी को उदार बनाने और उसमें सुधार लाने के लिए पिछले एक साल में उठाए गए मोदी सरकार के 130 से ज्यादा नीतिगत फैसलों का जिक्र है। शिपका ने रिपोर्ट में दो अहम कदमों का जिक्र किया, जिनमें से एक कोविड के दौरान जरूरतमंद गरीब लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया कराना और दूसरा, निजीकरण को बढ़ावा देना शामिल है।

ब्याज दरों में कटौती को RBI ने अहम कदम उठाया

शिपका ने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने अकमोडेटिव स्टांस (सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए ब्याज दरों में कटौती वाला रुख अपनाना) लेते हुए ब्याज दरों में कटौती करके मॉनेटरी पॉलिसी के मोर्चे पर अहम कदम उठाया।’ RBI के उठाए गए कदमों से फरवरी 2020 से मार्च 2021 के बीच इकोनॉमी में GDP के 6% से ज्यादा की नकदी आई।

लेबर मार्केट रिफॉर्म बिल जैसे बुनियादी सुधार स्वागतयोग्य कदम

शिपका के मुताबिक, ‘उम्मीद है कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में निजीकरण के शुरुआती कदमों से अधिक आर्थिक सुधारों का रास्ता खुलेगा। सेक्टर में सरकार का दखल कम होगा जिससे अंतत: सेक्टर में ज्यादा मजबूती आएगी। लेबर मार्केट रिफॉर्म बिल जैसे बुनियादी सुधार भी स्वागतयोग्य कदम हैं।’

सौजन्य-दैनिक भास्कर

https://www.bhaskar.com/business/news/imf-calls-the-sale-of-air-india-a-milestone-solid-regulatory-framework-necessary-to-maximize-the-benefits-of-privatization-129035293.html?ref=inbound_More_News

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *