News & Updates ताजा खबरे
5G नेटवर्क से एजुकेशन और e-Learning सेक्टर में आएगा बदलाव
M Y Team दिनांक १० अक्तूबर २०२२
5G Network: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने प्लेटफॉर्म पर 5G सर्विसेस को रोल आउट कर रही है. ऐसे में Airtel 5G Plus ने आज यानी 6 अक्टूबर को एयरटेल 5जी प्लस को कई शहरों में रोलआउट कर दिया है. कंपनी के मुताबिक 5G सुविधा दिल्ली, मुबंई, चेन्नई, बेंगुलुरु, हैदराबाद, सिलिगुरी, नागपुर और वाराणसी में मिलेगी. इसी के साथ सवाल ये है कि 5G सर्विस एजुकेशन और ई-लर्निंग सेक्टर में क्या बदलाव लेकर आएगी. आइए जानते हैं.
एजुकेशन सेक्टर में 5G से दिखेगा बड़ा बदलाव
Magic EdTech कंपनी के CEO Acky Kamdar के मुताबिक, ‘5G के आने के बाद एजुकेशन इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सबसे पहले छात्रों को 5जी के जरिए डिजिटल और रिमोट के जरिए पढ़ाई का एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके साथ ही नेटवर्क के चलते छात्रों और स्कूल के बीच जो कनेक्टिविटी की समस्या आती थी, वो भी दूर हो जाएगी. वहीं AR/ VR टेक्नोलॉजी की मदद से पढ़ाई करने का तरीका और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा.
5जी से शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में क्रांति आएगी. ऑनलाइन क्लासेज, डिस्टेंस एजुकेशन (डिस्टेंस एजुकेशन) और अस्पतालों में इलाज एवं ऑपरेशन तक में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे. पढ़ाई में रिसर्च को तेजी मिलेगी.
5G के इस्तेमाल से छात्रों की डिजिटली पढ़ाई काफी आसानी से हो सकेगी. बस देखने वाली बात ये होगी कि 5G और कितनी दमदार टेक्नोलॉजी लेकर आ सकती है. 5जी सर्विस के फिलहाल एयरटेल ने ही रोलआउट किया है. इसे 8 शहरों में रोल आउट किया गया है. अगर आप भी इनमें से किसी एक शहर में रहते हैं और नहीं जानते की 5G सर्विस का इस्तेमाल फोन में कैसे करें. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप हाई-स्पीड इंटरनेट को आप अपने 5G Smartphone में एनेबल कर सकते हैं.
5G नेटवर्क को 5G स्मार्टफोन में कैसे करें एक्टिवेट
- Step 1: सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं.
- Step 2: अब कनेक्शन या फिर मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Step 3: इसके बाद नेटवर्क मोड और और 5G/4G/3G/2G के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Step 4. अब होम स्क्रीन पर वापस जाकर चेक करें आपको 5G network mode स्मार्टफोन के टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहा होगा.