Export Import : अक्टूबर में निर्यात में ४३ % का इजाफा आयात में भी ६२.५१ % की बढत

News & Updates- Economy

Export Import : अक्टूबर में निर्यात में ४३ % का इजाफा आयात में भी ६२.५१ % की बढत

M Y Team दिनांक १५ नोव्हेंबर २०२१

देश का निर्यात (Export) अक्टूबर में 43 प्रतिशत बढ़कर 35.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में आयात (Import) 62.51 प्रतिशत के उछाल के साथ 55.37 अरब डॉलर रहा। इसके चलते अक्टूबर में व्यापार घाटा भी बढ़कर 19.73 अरब डॉलर हो गया। निर्यात और आयात के अंतर को व्यापार घाटा कहा जाता है।

अक्टूबर में पेट्रोलियम, कॉफी, इंजीनियरिंग सामान, सूती धागे, रत्न एवं आभूषण, रसायन, प्लास्टिक और समुद्री उत्पाद के निर्यात में बढ़ोतरी हुई। चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में देश का निर्यात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 55.13 प्रतिशत बढ़कर 233.54 अरब डॉलर रहा है। इस अवधि में आयात भी 78.16 प्रतिशत बढ़कर 331.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया। निर्यात में ज्यादातर इन्जिनीअरिंग सामान, पेट्रोलियम उत्पादन, जेम्स और ज्वेलरी, केमिकल्स, कॉफी, समुद्री उत्पाद यह हमेशा निर्यात होने वाले उत्पादन है I

आयात में भी काफी बढ़ोतरी हुई है और विशेष बात यह है की उसमे तेल और सोना छोड़कर अन्य वस्तुओंकी संख्या बढ़ी है I अक्तूबर माह में  आयात में ६२.५१ प्रतिशत का उछाल रहा है  इसके नतीजे वापस निर्यात बढनेमें हो सकते है I

========

News & Updates- Economy

Exports rise to $ 35.65 Billion in October Imports rise 62.49% to $55.37 billion.

M Y Team Dt. 15th November 2021

India’s goods exports in October 2021 posted a 42.33 per cent increase to $35.47 billion with all top sectors, including engineering goods, petroleum products, gems & jewellery and chemicals, posting high growth, according to preliminary data released by the Commerce and Industry Ministry on Monday. Led by engineering goods, petroleum products and gems and jewellery, India’s merchandise exports increased for the eleventh consecutive month in October and grew 42.33% on year at $35.47 billion. Official data released on Monday showed a 62.48% rise in imports leaving a trade deficit of $19.9 billion compared to $9.15 billion and the 14-year high trade gap of $22.59 billion in September.

Imports in October posted a sharper rise of 62.49 per cent to $55.37 billion.  Propelled by electronic goods, petroleum, Non-oil, non-gold imports surged further to $35.8 billion in October, with a broad-based uptick across various commodity groups reflecting rising commodity prices, the expectation of healthy festive demand and a turnaround in domestic economic activity,”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *