मोदी शासनने महिला सबलीकरण को दी है अधिकतम प्राथमिकता, महिलाओंके लिए चल रही है कुल १५६ योजनाए

मोदी शासनने महिला सबलीकरण को दी है अधिकतम प्राथमिकता, महिलाओंके लिए चल रही है कुल १५६ योजनाए

M Y Team दी. १४ जुलै २०२०

२०१४ में केंद्र सरकार गठन के तुरंत बाद अपने सरकार की प्रथमिकताये बताते समय मा. मोदिजीने यह बात सुस्पष्ट कर दी थी की उनके सरकार की प्राथमिकता देशकी महिलाओंको सबल और सक्षम बनानेकी है. उसी उद्देश से उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढावो इस आभियान से सुरुआत करते हुए महिलाओंको सबल करने हेतु अनेक योजनाओंका ऐलान किया और आजतक करते जा रहे है.

इन योजनाओंका काम महिला एवं बालकल्याण मंत्रालय के साथ अन्य कई मंत्राल्लय चलाते है. कई योजना राज्य शासन तथा स्थानिक प्रशासन संस्थाओ द्वारा भी चलाई जाती है. इस योजनाओंकी सूचि लम्बी है और उसमेसे कई योजना वर्ग विशिष्ट के लिए है, मगर मोदिजिकी कार्यकी विशालता ध्यान में आनेके लिए यहाँ पर हमने पूरी सूचि प्रस्तुत की है.

इसमेसे जो पुरे देशमे चलने वाली योजनाए है उन योजनाओंके लाभ करोडो महीलाओंको हुआ है. उसमेसे कुछ योजना के लाभार्थी महिलाओंकी संख्या यहां दे रहे है. प्रधान मंत्री मातृवंदना योजना जो गर्भवती महिलाओंके लिए है उसका लाभ १ करोड़ महिलाओंको मिला. प्रधानमंत्री आवास योजनाका लाभ १.५ करोड़ तथा उज्वला योजनाका लाभ ८ करोड़ महिलाओंको मिला है. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत १० करोड़ परिवारोंको शौचालय दे दिए है जिससे महिलोंको होनेवाली असुविधाए दूर हो गयी है. प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में १५ करोड़ व्यक्तियोंको कर्ज बांटे गए जिसमें अधिकत्तम महिलाए है. स्टैंडअप इंडिया योजनाके अंतर्गत कई महिला उद्यमिको  १ करोड़ तक कर्ज दिया गया है. कन्याओंका भवितव्य सुरक्षित करनेवाली सुकन्या समृद्धि योजनामे १ करोड़ ६७ लाख खाते खोले गए है. अल्पसंख्य समाजकी १ करोड़  ९२ लाख छात्राओंको स्कोलरशिप दी गयी. आशा और आँगनवाडी सेविकाओंका मानधन ५० फिसदीसे बढ़ाया गया है.

तो आईये देखते है मोदी सरकारकी महिलओंके लिए जारी की हुई योजनाकी पूरी सूचि

====  +  ====

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *