इंडियन नेवी ने निकाली सेलर के २५०० पदों के लिए भर्ती. १२ वीं पास है आवश्यक शिक्षा पात्रता.

Career-Govt.Job / करियरसरकारी नौकरी  

इंडियन नेवी ने निकाली सेलर के २५००  पदों के लिए भर्ती. १२ वीं पास है आवश्यक शिक्षा पात्रता.

M Y Team दिनांक २८ मार्च २०२२

भारतीय नौसेना ने 12वीं सायंस पास युवकोंके लिए पास वालों को नौकरी का सुनहरा मौका दिया है। नेवी ने 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें नौसेना के सेलर- (एए) और सेलर- (एसएसआर) इन दोनों नॉन कमीशंड ऑफिसर के २५००  पदों पर भर्ती की जायेगी ।

इस पद केलिए आवश्यक आयु मर्यादा और शिक्षा पात्रता-

इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए जो आयु मर्यादा और शिक्षा पात्रता होनी चाहिए इसकी जानकारी यहाँ दी गयी है I

आयु मर्यादा- भर्ती में शामिल होने के लिए आपकी डेट ऑफ बर्थ  १ अक्टूबर २००२  से ३१  जुलाई २००५  के बीच होनी जरूरी है। इसका मतलब यह है की उम्मीदवार की आयु १७ से २१ बरसकी होनी चाहिए I

शिक्षा पात्रता- इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम शिक्षा 12th सायंस पास पीसीएम ( Physics-Chemistry-Mathematics) या पिएमबी ( Physics-Mathematics -Biology ) के साथ होना जरुरी है। हालांकि आर्टिफिसर ( शिल्पी) अप्रेंटिस पोस्ट के लिए १२ वीं में ६० अंक स्कोर करना जरूरी है।

 

आवेदन की प्रक्रिया और तारीख

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया २९  मार्च से शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट इस वैकेंसी के बारे में और अधिक जानने के लिए नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पहले उम्मिद्वारको इस वेबसाईटपर खुदको रजिस्टर करना पडेगा I आवेदन करनेकी की आखिरी तारीख ५  अप्रैल है। इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएगे कोई भी  ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।

इसके अलावा इस साल १२ वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र भी नौसेना में आवेदन कर सकते हैं। उन उम्मिद्वारोने अपनी आयु मर्यादा चेक करनी चाहिए I उनके लिए नौसेना अगस्त से नवंबर के बीच भर्ती निकालेगी।

 

सिलेक्शन का तरीका

नौसेना में सेलर (एए) और सेलर ( एसएसआर )  पोस्ट के लिए सिलेक्शन की प्रक्रिया ३  चरणों में होती हैं।

पहला चरण : दोनों पदों के लिए एक कॉमन लिखित परीक्षा होती है। पेपर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आते हैं। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं।  एक घंटे तक चलने वाली इस परीक्षा में सभी सवाल अंग्रेजी, साइंस, मैथ और जनरल अवेयरनेस के बारेमे पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न १२ वीं के स्तर के होते हैं।

दूसरा चरण : सिलेक्शन की दूसरी स्टेज में फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है। इसमें कैडेट्स की इन बातों पर ध्यान दिया जाता है

१) लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए

२) 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी

३) एक मिनट में 20 उठक बैठक के साथ 10 पुशअप लगाने होंगे

 

तीसरा चरण : दोनों स्टेज में पास होने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है। इसमें पास होने वालों की मेरिट लिस्ट देखते हुए सेलेक्शन किया जाता है।

 

न पदोंकी मासिक वेतन २१७०० से ६९१०० तक है

नौसेना के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सेलेक्शन होने के बाद कैडेट्स को शुरुआती ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें हर महीने १४६००  रुपए विद्या वेतन- स्टाइपेंड मिलेगा।

ट्रेनिंग पूरा करनेके बाद उम्मीदवार नेवी के डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 में प्रमोट होंगे। अब उनकी मंथली सैलरी २१७०० रुपए से ६९१०० रुपए के बीचमें होगी I

इसके अलावा सेलर ( एए ) इस पदपर सिलेक्ट होनेवाले उम्मीदवारोंको हर महीने ५२००  रुपए डीए मिलेगा।

इस नौकरी में कालावकाश प्रमोशन के बाद नेवी में मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर के रैंक तक जा सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण बातें

ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की तारीखः २९  मार्च २०२२

एप्लिकेशन ऑनलाइन सबमिट करने की आखिरी तारीखः ५  अप्रैल २०२२

सेलर (एए) के लिए       : ५० पद की भर्ती है

सेलर (एसएसआर) के लिए : २००० पदोंकी भर्ती है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *