PM मोदी ने किया ५ हजार करोड की लागत से बने बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का उद्घाटन

Development News विकासवार्ता

PM मोदी ने किया ५ हजार करोड की लागत से बने बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का उद्घाटन

M Y Team दिनांक १२ नवम्बर २०२२

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत से बने बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 का उद्घाटन कर दिया है। एयरपोर्ट के डिजाइन में कर्नाटक और दक्षिण भारतीय संस्‍कृति की झलक साफ नजर आती है। ये एयरपोर्ट कई मायनों में खास है। आइए आपको बताते हैं केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कुछ खासियत।

एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बेंगलुरु की गार्डन सिटी के प्रति एक ट्रिब्यूट के तौर पर तैयार किया है. यहां यात्रियों को बगीचे में टहलने जैसा अनुभव मिलेगा.  इस टर्मिनल में यात्रियों को 10,000+ वर्गमीटर की ग्रीन वॉल्स, हैंगिंग गार्डन और आउटडोर गार्डेन से होते हुए गुजरने का मौका मिलेगा.

बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 की खूबसूरती देखते ही बन रही है। पूरा टर्मिनल गोल्डन रंग से जगमगा कर रहा है। टर्मिनल-2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन किया गया है। इस एयरपोर्ट को देखकर ऐसा लगता है कि किसी पार्क में टहल रहे हैं।

बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर लगभग डबल हो सकते हैं। अभी यहां 2.5 करोड़ सालाना यात्रियों को संभालने की क्षमता है, जो अब लगभग 5-6 करोड़ हो सकती है।

टर्मिनल-2 देखने में काफी आलीशान लग रहा है। यहां 17 सुरक्षा चेक-इन लेन के साथ कुल टर्मिनल क्षेत्र 2,55,645 वर्ग मीटर किया गया है। टर्मिनल के गेट लाउंज में बैठने की क्षमता 5,932 है। पूरे टर्मिनल की थीम गोल्डन है. देखने में ये एयरपोर्ट टर्मिनल कम कोई लग्जरी होटल या राजमहल ज्यादा दिखाई देता है.

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने पहले ही परिसर में रिन्यूएबल एनर्जी के 100 फीसदी उपयोग का एक बेंचमार्क स्थापित किया है. टर्मिनल 2 परिचालन शुरू होने से पहले यूएस जीबीसी (ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) द्वारा पूर्व प्रमाणित प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल होगा.

टर्मिनल के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ हरियाली देखी जा सकती है। यहां यात्रियों को बेहद की लग्जरी अनुभव मिलने वाला है। टर्मिनल के डिजाइन के लिए अमेरिकी आर्किटेक्चर फर्म स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल (एसओएम) को चुना गया था।

 

पीएम ने बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश में नए एयरपोर्ट्स का भी निर्माण करा रही है। 2014 से पहले देश में लगभग 70 के आसपास एयरपोर्ट्स थे जो अब बढ़कर 140 से ज्यादा हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *