खुदरा महंगाई दर १५ महीने के निचले स्तर पर आया. मार्चमें महंगाई ५.६६% रही

Economy- अर्थव्यवस्था

खुदरा महंगाई दर १५  महीने के निचले स्तर पर आया. मार्चमें महंगाई ५.६६% रही

M Y Team दिनांक १२ अप्रेल २०२३

CPI data for March 2023: मार्च महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा आ गया है. मार्च में CPI यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 5.66 फीसदी रहा. फरवरी में यह 6.44 फीसदी रहा था. महंगाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीते महीने खुदरा महंगाई 15 महीने के निचले स्तर पर रही. मार्च 2022 में महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी. फूड इंफ्लेशन रेट बीते महीने 4.79 फीसदी रहा जो फरवरी में 5.95 फीसदी रहा था. मंथली आधार पर इसमें बड़ी गिरावट आई है. बता दें कि जनवरी में सीपीआई इंफ्लेशन रेट तीन महीने के उच्चतम स्तर पर 6.52 फीसदी पर पहुंच गया था.

फूड इंफ्लेशन रेट 4.79 फीसदी

कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी से घटकर 5.8 फीसदी पर आ गया है. फरवरी में यह 6.1 फीसदी था. मार्च में फूड इंफ्लेशन रेट 4.79 फीसदी, वेजिटेबल्स इंफ्लेशन माइनस 8.51 फीसदी, फ्यूल इंफ्लेशन 8.91 फीसदी, हाउसिंग महंगाई 4.96 फीसदी, क्लोदिंग एंड फुटवियर महंगाई 8.18 फीसदी और पल्स यानी दाल की महंगाई 4.33 फीसदी रही

रूरल इंफ्लेशन में बड़ी गिरावट

मार्च में रूरल इंफ्लेशन रेट 5.51 फीसदी रहा, जबकि अर्बन इंफ्लेशन रेट 5.89 फीसदी रहा. फरवरी में ग्रामीण महंगाई दर 6.72 फीसदी थी, जबकि शहरी महंगाई दर 6.10 फीसदी थी.

सौजन्य-झीबिझ

https://www.zeebiz.com/hindi/economy/cpi-data-for-march-2023-stood-566-percent-it-was-644-percent-in-february-125125

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *