BHIM UPI ट्रांजैक्शन पर इंसेंटिव को मिली केबिनेट की मंजूरी

Economy- अर्थव्यवस्था

BHIM UPI ट्रांजैक्शन पर इंसेंटिव को मिली केबिनेट की मंजूरी

दिनांक ११ जनवरी २०२२

Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में आज BHIM UPI ट्रांजैक्शन के लिए इंसेंटिव को मंजूरी दे दी गई है. डिजिटल पेमेंट के लिए कैबिनेट की ओर से 2600 करोड़ रुपए के इंसेंटिव को मंजूरी दे दी गई है.

देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने 2600 करोड़ रुपए के इंसेंटिव को मंजूरी दे दी है. आज कैबिनेट की बैठक थी और इस दौरान कई सारे अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक में आज BHIM UPI ट्रांजैक्शन के लिए इंसेंटिव को मंजूरी दे दी गई है. डिजिटल पेमेंट के लिए कैबिनेट की ओर से 2600 करोड़ रुपए के इंसेंटिव को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा 3 नए सहकारी समितियों के गठन को भी मंजूरी दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इन सहकारी समितियों को एक्सपोर्ट, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स और सीड्स को प्रमोट करने के लक्ष्य से गठित किया जाएगा.

रूपे कार्ड को प्रमोट करने के लिए इंसेंटिव को मंजूरी

कैबिनेट बैठक ने रूपे डेबिट कार्ड (RuPay Card) को प्रमोट करने के लिए लो-वैल्यू BHIM-UPI ट्रांजैक्शन को प्रमोट करने के लिए 2600 करोड़ रुपए के इंसेंटिव को मंजूरी दी गई है. इस स्कीम के तहत प्वाइंट ऑफ सेल्स और रूपे और यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन को प्रमोट करने के लिए बैंकों को फाइनेंशियल इंसेंटिव दिया जाएगा.

मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ये काम होगा. इससे डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को बूस्ट करने में मदद मिलेगी. इस स्कीम के तहत UPI लाइट और UPI 123 PAY को भी प्रमोट किया जाएगा. बता दें कि ये प्लेटफॉर्म इकोनॉमिकल और यूजर फ्रेंडली डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं.

डिजिटल पेमेंट में हालही में अच्छी बढ़ोतरी है. दिसंबर २०२२  में कुल  १२ लाख ८२ हजार रूपयोंके ७८२ करोड़ डिजिटल पेमेंट हुए है. वित्तवर्ष २०२१-२२ में कुल ८८४० करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुए है. वित्त वर्ष २०२०-२१ में महज ५५५४ करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुए थे. इसका मतलब सालाना वृध्धी ५९ % हुई है. इसी वर्ष में BHIM-UPI  डिजिटल ट्रांजेक्शनमें १०६ % की सालाना वृध्धी हासिल की गयी है.

सौजन्य- झीबिझ  

Cabinet Meeting: BHIM UPI ट्रांजैक्शन पर इंसेंटिव को मिली मंजूरी, 3 नए सहकारी समितियों का होगा गठन | Zee Business Hindi (zeebiz.com)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *