चालु वित्त वर्षमे अब तक अटल पेंशन योजनासे जुड़े 71 लाख लोग. इसमें मिलती है 5 हजार रुपए महीना पेंशन

News & Updates

चालु वित्त वर्षमे अब तक अटल पेंशन योजनासे जुड़े 71 लाख लोग. इसमें मिलती है 5 हजार रुपए महीना पेंशन

M Y Team  दिनांक ९ फेब्रुअरी २०२२

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) लोगों को खूब रास आ रही है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में 24 जनवरी तक इससे 71 लाख से अधिक लोग इससे जुड़े हैं।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ बीके कराड ने राज्यसभा में बताया कि 24 जनवरी 2022 तक APY के तहत 71,06,743 सब्सक्राइबर्स जुड़े। वित्त वर्ष 2020-21 में इस योजना से 79 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स जुड़े थे। इससे पहने 2018-19 में इससे 70 लाख लोग जुड़े थे। इस योजना से जुड़ने वालों की संख्या 3.75 करोड़ के ऊपर निकल गई है।

क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा।

लाभार्थी के उम्र के हिसाब से तय होती है मासिक किश्त
प्रति माह किश्त कितना भरना पडेगा या कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।

वहीं यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कंट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कंट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम कर सकेंगे।

अपनी सुविधा के हिसाब से दे सकते हैं किस्त
इस योजना के तहत इन्वेस्टर्स मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। कंट्रीब्यूशन ऑटो-डेबिट हो जाएगा। यानी आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

ऑनलाइन खोल सकते हैं खाता

  • अगर आपका खाता SBI में है तो आप नेट बैंकिंग से इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदन के लिए पहले आपको SBI में लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद e-Services लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जो नया विंडो खुलेगा, उस पर एक लिंक सोशल सिक्योरिटी स्कीम के नाम से होगा। वहां आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको 3 विकल्प दिखेंगे, PMJJBY/PMSBY/APY। यहां आपको APY यानी अटल पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी। जिसमें सही अकाउंट नंबर, नाम, उम्र और पता आदि की जानकारी देनी होगी।
  • पेंशन के विकल्पों में आप कौन सा चुन रहे हैं, मसलन 5000 रुपए या 1000 रुपए मंथली।
  • उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।

बैंक जाकर भी खोल सकते हैं अकाउंट

  • किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना के फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ आपको बैंक ब्रांच में जमा करना होगा।
  • एप्लीकेशन अप्रूवड होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।
  • उसके बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका मंथली कंट्रीब्यूशन तय हो जाएगा।

2015 में हुई थी योजना की शुरुआत
सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ की शुरुआत 9 मई, 2015 को हुई थी। इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित किया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें  https://www.npscra.nsdl.co.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *